BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 मई, 2006 को 07:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीनी नौसेना सुंदर और विनम्र होगी
चीनी नौसेना
चीन की थलसेना में भी नियुक्ति संबंधी नए निर्देश जारी किए गए हैं
अगर आप ठिगने हैं, बदसूरत हैं और बदतमीज़ हैं तो चीनी नौसेना में आपकी नियुक्ति असंभव है.

चीन की नौसेना में नियुक्तियों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत नौसेना में स्मार्ट, सुंदर, लंबे और विनम्र लोगों की ही नियुक्ति की जाएगी.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नौसेना में स्मार्ट लोगों की नियुक्ति करने का फ़ैसला किया गया है क्योंकि नौसेना के अधिकारी अक्सर दूसरे देश जाते हैं जहां उन्हें अन्य अधिकारियों से भी मिलना होता है.

संवाद समिति ने नौसेना के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि परीक्षार्थियों का शारीरिक और मानसिक परीक्षण भी किया जाएगा.

पिछले कुछ वर्षों में चीन ने कई देशों के साथ नौसैनिक अभ्यास शुरु किया है और यहां तक कि सेना में भी नियुक्तियों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं.

नौसेना के लिए जारी निर्देश के तहत पुरुषों का कद कम से कम 1.7 मीटर होना अनिवार्य है जबकि महिलाओं का कद 1.65 होना चाहिए.

पिछले साल अगस्त में चीन ने रुस के साथ थल जल और वायु सैनिक अभ्यास किया था.

इससे पहले 2004 में चीन ने ब्रिटेन के साथ नौसैनिक अभ्यास किया था.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही चीनी सेना ने कहा था कि खर्राटे लेने वाले और शरीर पर बड़े टैटू वाले लोगों की नियुक्ति भी नही होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
चीन का आबादी पर काबू का दावा
22 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>