BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 अप्रैल, 2006 को 04:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अबू ग़रेब के पूर्व प्रमुख पर मामला
अबू ग़रैब क़ैदी
अबू ग़रैब मामले में कई अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हुई है
अमरीकी सेना ने बग़दाद के अबू ग़रेब जेल के पूर्व प्रमुख के ख़िलाफ़ इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप तय किए हैं.

लेफ्टिनेंट कर्नल स्टीवन जार्डन पर कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के अलावा सात और आरोप लगाए गए हैं.

अबू ग़रेब मामले में ऐसे आरोपों का सामना करने वाले जार्डन सबसे उच्च स्तरीय अधिकारी होंगे.

2003 से लेकर 2004 तक इन मामलों में निचले स्तर के दस अधिकारियों को दोषी ठहराया जा चुका है.

जार्डन से वरिष्ठ दो अधिकारियों के ख़िलाफ़ सेना ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है लेकिन जार्डन की तरह इन अधिकारियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले नहीं तय किए गए.

कर्नल जार्डन उन दिनों अबू ग़रेब हिरासत केंद्र के प्रमुख थे जब वहां क़ैदियों के साथ बुरा सलूक किया गया जिसकी तस्वीरें कुछ महीनों बाद अख़बारों में छपीं.

सेना द्वारा जारी दस्तावेज़ के अनुसार जार्डन पर सात अलग अलग मामले हैं.

इसमें कहा गया है कि जार्डन ने "क़ैदियों को नंगा किया और उन्हें कुत्तों से डराया."

अन्य आरोपों में कहा गया है कि जार्डन ने अबू ग़रेब मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को ग़लत जानकारियां दीं और ग़लत आधिकारिक बयान भी लिखे.

अबू ग़रेब का मामला अप्रैल 2004 में सामने आया था जिसमें दिखाया गया था कि अमरीकी सेना किस तरह से इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार करती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुबारक ने गृहयुद्ध की चेतावनी दी
08 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>