|
अबू ग़रेब के पूर्व प्रमुख पर मामला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने बग़दाद के अबू ग़रेब जेल के पूर्व प्रमुख के ख़िलाफ़ इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप तय किए हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल स्टीवन जार्डन पर कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के अलावा सात और आरोप लगाए गए हैं. अबू ग़रेब मामले में ऐसे आरोपों का सामना करने वाले जार्डन सबसे उच्च स्तरीय अधिकारी होंगे. 2003 से लेकर 2004 तक इन मामलों में निचले स्तर के दस अधिकारियों को दोषी ठहराया जा चुका है. जार्डन से वरिष्ठ दो अधिकारियों के ख़िलाफ़ सेना ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है लेकिन जार्डन की तरह इन अधिकारियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले नहीं तय किए गए. कर्नल जार्डन उन दिनों अबू ग़रेब हिरासत केंद्र के प्रमुख थे जब वहां क़ैदियों के साथ बुरा सलूक किया गया जिसकी तस्वीरें कुछ महीनों बाद अख़बारों में छपीं. सेना द्वारा जारी दस्तावेज़ के अनुसार जार्डन पर सात अलग अलग मामले हैं. इसमें कहा गया है कि जार्डन ने "क़ैदियों को नंगा किया और उन्हें कुत्तों से डराया." अन्य आरोपों में कहा गया है कि जार्डन ने अबू ग़रेब मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को ग़लत जानकारियां दीं और ग़लत आधिकारिक बयान भी लिखे. अबू ग़रेब का मामला अप्रैल 2004 में सामने आया था जिसमें दिखाया गया था कि अमरीकी सेना किस तरह से इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार करती है. | इससे जुड़ी ख़बरें अबू ग़रेब जेल में अमानवीय व्यवहार28 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना मतभेद भुलाकर राष्ट्रीय सरकार बनाएँ: बुश20 मार्च, 2006 | पहला पन्ना हिंसा के कारण इराक़ में हज़ारों विस्थापित30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बम धमाका, शियाओं की हत्या03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना मुबारक ने गृहयुद्ध की चेतावनी दी08 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||