BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 मार्च, 2006 को 12:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिंसा के कारण इराक़ में हज़ारों विस्थापित
विस्थापित लोग
सिर्फ़ पिछले महीने ही तीस हज़ार लोगों के बेघर होने की बात कही गई है
इराक़ में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच हुई हिंसा की वजह से पिछले महीने 30 हज़ार से भी अधिक इराक़ी विस्थापित हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन ने ये आँकड़े जारी किए हैं.

फ़रवरी में समारा में शियाओं की एक प्रमुख मस्जिद पर हमले के बाद शिया और सुन्नी समुदाय के बीच काफ़ी तनाव बढ़ गया था.

इस वजह से अपने ही देश में शरणार्थी बन गए ये लोग अब अस्थाई शिविरों में रह रहे हैं.

लगभग पाँच सप्ताह पहले समारा में स्थित एक मस्जिद पर हुए हमले के बाद से ही इन दोनों समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी.

हर दिन इस सांप्रदायिक हिंसा के शिकार हुए लोगों के शव शहर में यहाँ-वहाँ से बरामद हो रहे हैं.

बग़दाद भी शिकार

राजधानी बग़दाद के बारे में माना जाता रहा था कि वहाँ हर समुदाय के लोग रहते हैं और बीबीसी के मध्य पूर्व मामलों के विश्लेषक रॉजर हार्डी के अनुसार इसीलिए वहाँ से लोगों के जाने को गंभीरता से लिया जा रहा है.

इराक़ में विस्थापित
इराक़ में विस्थापितों को शिविरों में रहना पड़ रहा है

सुन्नी परिवार उत्तर की ओर गए हैं, जिस क्षेत्र को 'सुन्नी ट्राएंगल' या सुन्नी बहुल क्षेत्र बताया जाता है.

शिया दक्षिण की ओर नजफ़ जैसे शहरों की ओर चले गए हैं, मगर वहाँ भी स्थानीय परिवारों के लिए उनकी देखभाल करना मुश्किल ही साबित हो रहा है.

इराक़ इससे पहले तक धर्मनिरपेक्ष कहा जाता रहा है जहाँ शिया और सुन्नी समुदायों के बीच शादी-ब्याह आम बात रही है.

मगर बीबीसी के विश्लेषकों के अनुसार हिंसा और घृणा का ये दौर अब समाप्त कैसे होगा ये कहना मुश्किल हो गया है.

'ज़्यादा संख्या'

इराक़ में विस्थापितों और प्रवासियों के मंत्रालय ने विस्थापितों का आँकड़ा लगभग 33 हज़ार दिया है जबकि संयुक्त राष्ट्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन ने संख्या लगभग 30 हज़ार बताई है.

वैसे प्रवासी संगठन का कहना है कि ये संख्या और भी बड़ी हो सकती है क्योंकि लोग अपने परिजनों या दोस्तों के साथ रहने भी चले गए हैं.

इस बारे में संगठन की अम्मान में अधिकारी डाना ग्रैबर कहती हैं, "जब तक देश में सुरक्षा को लेकर स्थिर स्थिति नहीं बनती तब तक सांप्रदायिक हिंसा की वजह से लोगों का विस्थापन इसी तरह चलता रहेगा."

अल अस्करी मज़ारवीडियोः मज़ार पर हमला
इराक़ी शहर समारा में ऐतिहासिक मज़ार पर हमला. देखें वीडियो.
समारा में मज़ार परिसरसमारा की अहमियत
समारा का मज़ार परिसर शियाओं के लिए पवित्र स्थलों में से एक है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ में तनाव और कर्फ़्यू
24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
अल हादी और अल अस्करी मज़ार
22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में कई धमाके, 23 लोगों की मौत
20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>