BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 अप्रैल, 2006 को 12:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इसराइल सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा'
तेल अवीव में हुआ हमला
तेल अवीव में हुए हमले मे नौ लोग मारे गए थे
इसराइली अधिकारियों का कहना है कि वे तेल अवीव में हुए आत्मघाती हमले के लिए हमास को ज़िम्मेदार तो ठहराते हैं लेकिन उसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.

इसराइली मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक में सुरक्षा प्रबंधों को मज़बूत करने पर तो सहमति हुई लेकिन साथ ही फ़लस्तीनी प्रशासन के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई न करने का फ़ैसला भी किया गया.

हमास ने सोमवार को हुए बम हमले को आत्मसुरक्षा के लिए किया गया हमला बताया.

यह हमला इस्लामी जिहाद ने किया था और इसमें नौ लोगों की जानें गई थीं.

यरुशलम में बीबीसी संवाददाता कैरोलाइन हॉली का कहना है कि लगता है इसराइल ने फ़िलहाल हमास सरकार से न टकराने का इरादा कर लिया है.

रिपोर्टों में कहा गया है कि इसराइल, पश्चिमी किनारे और ग़ज़ा से लगी सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी.

रविवार की रात अमरीका ने हमास और इस्लामी जिहाद को आतंकवादी गुट क़रार दिया था और कहा था कि इस बम हमले ने फ़लस्तीनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अलग-थलग कर दिया है.

इसराइली सेनाओं ने पश्चिमी किनारे पर कई जगह छापे मार कर बीस से ज़्यादा फ़लस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है,

कहा जा रहा है कि पकड़े गए लोगों में वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने हमले की योजना तैयार की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इसराइल में आत्मघाती हमला, नौ मरे
17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
अमरीका ने दी हमास को चेतावनी
18 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>