|
'इसराइल सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली अधिकारियों का कहना है कि वे तेल अवीव में हुए आत्मघाती हमले के लिए हमास को ज़िम्मेदार तो ठहराते हैं लेकिन उसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. इसराइली मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक में सुरक्षा प्रबंधों को मज़बूत करने पर तो सहमति हुई लेकिन साथ ही फ़लस्तीनी प्रशासन के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई न करने का फ़ैसला भी किया गया. हमास ने सोमवार को हुए बम हमले को आत्मसुरक्षा के लिए किया गया हमला बताया. यह हमला इस्लामी जिहाद ने किया था और इसमें नौ लोगों की जानें गई थीं. यरुशलम में बीबीसी संवाददाता कैरोलाइन हॉली का कहना है कि लगता है इसराइल ने फ़िलहाल हमास सरकार से न टकराने का इरादा कर लिया है. रिपोर्टों में कहा गया है कि इसराइल, पश्चिमी किनारे और ग़ज़ा से लगी सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी. रविवार की रात अमरीका ने हमास और इस्लामी जिहाद को आतंकवादी गुट क़रार दिया था और कहा था कि इस बम हमले ने फ़लस्तीनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अलग-थलग कर दिया है. इसराइली सेनाओं ने पश्चिमी किनारे पर कई जगह छापे मार कर बीस से ज़्यादा फ़लस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है, कहा जा रहा है कि पकड़े गए लोगों में वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने हमले की योजना तैयार की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल की हमले पर तीखी प्रतिक्रिया17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइल में आत्मघाती हमला, नौ मरे 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने दी हमास को चेतावनी18 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||