|
इसराइल की हमले पर तीखी प्रतिक्रिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने तेल अवीव शहर में हुए आत्मघाती हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि हमले के बाद एक इसराइली वायुसेना ने ग़ज़ा शहर पर कई मिसाइलें दागीं. दूसरी ओर इसराइली गोलाबारी से ग़ज़ा पट्टी के उत्तरी हिस्से में एक 17 वर्षीय नवयुवक मारा गया. स्थानीय पुलिस का कहना है कि वह फ़ुटबॉल खेल रहा था, उस दौरान एक बम फटा जिससे उसकी मौत हो गई. इसके पहले इसराइल के शहर तेव अवीव में हुए एक आत्मघाती हमले में नौ लोग मारे गए थे और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे. पिछले 20 महीनों के दौरान इसराइल पर यह सबसे गंभीर हमला माना जा रहा है. चरमपंथी गुट हमास के फ़लस्तीनी सत्ता संभालने के बाद इसराइल पर यह पहला बड़ा हमला है. सोमवार को एक फ़लस्तीनी हमलावर ने तेल अवीव शहर के बीचोंबीच एक रेस्तरां के पास आत्मघाती हमला किया था. चरमपंथी गुट इस्लामिक जिहाद ने इसकी ज़िम्मेदारी ली है. इसराइल के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसराइल इस बात की परवाह नहीं करता कि इसके पीछ कौन है. प्रवक्ता का कहना था कि हो सकता है कि हमास सीधे ज़िम्मेदार न हो. लेकिन वह अपनी ज़िम्मेदार से बच नहीं सकता है. फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस घटना की निंदा की है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने भी इसकी कड़ी निंदा की है. अन्नान ने कहा है कि नई फ़लस्तीनी सरकार आतंकवाद की ऐसी घटनाओं पर स्पष्ट रुख़ अपनाए. ये आत्मघाती हमला उस समय हुआ है जब इसराइल की नई संसद अपने पहले सत्र की शुरुआत की तैयारी कर रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल में आत्मघाती हमला, नौ मरे 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर इसराइल का तीसरा हमला09 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में छह मारे गए08 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने आर्थिक सहायता स्थगित की07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना फ़तह और हमास के बीच सहमति18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इसराइल के चुनाव फ़ैसले की निंदा16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||