|
पोप जॉन पॉल को दुनिया ने याद किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोप जॉन पॉल द्वितीय के निधन की पहली बरसी पर रोम और पोलैंड समेत दुनिया भर के रोमन कैथोलिकों ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए गए. इस समारोह के लिए रोम में हज़ारों लोग एकत्रित हुए. पोप बेनेडिक्ट 16वें ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वैयर पर समारोह में शामिल हुए. यह समारोह स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 37 मिनट पर आयोजित हुआ. ठीक एक साल पहले इसी समय पोप जॉन पॉल की मृत्यु हुई थी. पोप बेनेडिक्ट अपने निवास की खिड़की पर लोगों को संबोधित करने के लिए आए. इसी निवास पर पोप जॉन पॉल का निधन हुआ था. उन्होंने कहा, "हमारे प्रिय जॉन पॉल द्वितीय की यादें अभी भी ज़िंदा हैं." पोप द्वितीय के जन्म स्थान पोलैंड में सभी गिरिजाघरों में उस समय घंटियाँ बजाई गईं और पोप की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभाओं में भी हज़ारों लोग शामिल हुए. पोलैंड के शहर क्राकोव और राजधानी वर्साय में भी समारोह हुए. रोम, जहाँ पोप जॉन पॉल को दफ़नाया गया था, वहाँ पहले से ही हज़ारों की संख्या में लोग जमा थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें पोप जॉन पॉल द्वितीय पर विशेष सामग्री02 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना धर्म में तोड़-मरोड़ न करें: पोप21 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना फिर निकला काला धुआँ, फिर होगा मतदान 19 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना पोप ने मीडिया को धन्यवाद दिया23 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ पोप की अपील20 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||