|
ईरान पर बारादेई की रिपोर्ट आज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई बुधवार को अपनी ताज़ा रिपोर्ट पेश करेंगे. वियना में पेश की जाने वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान बड़े पैमाने पर यूरेनियम के संवर्धन का काम शुरु करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार इस यूरेनियम को परमाणु संयंत्रों में इस्तेमाल किया जा सकेगा यानि अन्य देशों की चिंता के मुताबिक इसका सैनिक मकसदों के लिए इस्तेमाल संभव होगा. ईरान ने सुझाव दिया था कि शोध के लिए यूरेनियम का आंशिक संवर्धन उसे ईरान में ही करने दिया जाए लेकिन अमरीका और रूस ने मंगलवार को इसे अस्वीकार कर दिया. महत्वपूर्ण बैठक वियना में चल रही आईएईए की महत्वपूर्ण बैठक में ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर विचार किया जा रहा है.
ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिशों के आरोपों का पूरी तरह से खंडन करता है. आईएईए ने फ़रवरी में हुई अपनी बैठक में ईरान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को 'रिपोर्ट' किया था लेकिन कूटनीतिक प्रयासों के चलते एक महीने के लिए किसी भी कार्रवाई को स्थगित कर दिया था. मंगलवार को ईरान ने सुझाया था वह बड़ी मात्रा में परमाणु इंधन तो रूस से आयात करने के लिए तैयार है लेकिन थोड़ी सी मात्रा में शोध के लिए उसे ईरान में भी यूरेनियम संवर्धन करने दिया जाए. लेकिन वॉशिंगटन में अमरीकी विदेश मंत्रि कोंडोलीज़ा राईस और रूसी विदेश मंत्रि सर्जी लवरोव ने बातचीत के बाद स्पष्ट कर दिया कि ये सुझाव स्वीकार्य नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं'06 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर बैठक बिना नतीजे के ख़त्म03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान-रूस की बैठक आशा के साथ समाप्त21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु शोध कार्यक्रम जारी रहेगा: ईरान20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़्रांस ने ईरान पर निशाना साधा16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने संवर्धन का काम 'फिर' शुरू किया14 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु अप्रसार संधि छोड़ने की धमकी11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||