|
सद्दाम ने भूख हड़ताल समाप्त की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने 11 दिन से चली आ रही अपनी भूख हड़ताल "स्वास्थ्य कारणों" से समाप्त कर दी है. सद्दाम हुसैन के मुख्य वकील ख़लील अल दुलैमी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति का चार से पाँच किलो के बीच वज़न कम हो गया है लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा है. सद्दाम हुसैन और उनके सहयोगियों ने कहा है कि जिस अदालत में उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चल रहा है वहाँ उनके साथ ख़राब बर्ताव के विरोध में उन्होंने खाना-पीना बंद कर दिया था. ग़ौरतलब है कि सद्दाम हुसैन और उनके सात सहयोगियों पर 148 लोगों की हत्या के आरोप में मानवता के ख़िलाफ़ अपराध का मुक़दमा चल रहा है. सद्दाम हुसैन ने 14 फ़रवरी को भूख हड़ताल का ऐलान किया था. अभी यह पता नहीं चला है कि क्या उनके सात सहयोगियों ने भी अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी है. सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुक़दमा शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है. कुछ दिन पहले मुक़दमे की सुनवाई कर रहे मुख्य जज को हटा दिया गया था. अब इस मुक़दमे की सुनवाई 28 फ़रवरी को फिर से होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें वीडियोः भूख हड़ताल पर हूँ - सद्दाम14 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हम तीन दिन से भूख हड़ताल पर हैं: सद्दाम 14 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना वीडियोः सद्दाम ने लगाए अदालत में नारे13 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम ने अदालत में कहा- 'बुश मुर्दाबाद'13 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के सहयोगियों ने गवाही नहीं दी13 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम अदालत में नहीं आए01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन का अदालत से वॉकआउट29 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम मुक़दमे के प्रभारी जज पद छोड़ें'19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||