|
हमले की 'ज़िम्मेवारी अल क़ायदा ने ली' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के एक बड़े तेल रिफ़ाइनरी पर नाकाम हमले की ज़िम्मेवारी चरमपंथी संगठन अल क़ायदा ने ली है. सऊदी अरब के इस्लामी चरमपंथियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में कहा गया है कि अबक़ैक़ तेल रिफ़ाइनरी पर हमला 'सऊदी प्रायद्वीप से काफ़िरों को निकालने की अल क़ायदा के अभियान' के तहत किया गया था. अभी तक इस बयान की स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो पाई है. उल्लेखनीय है कि अल क़ायदा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कई बार इस तरह के बयान आ चुके हैं जिनमें तेल प्रतिष्ठानों पर हमला करने की बात की गई है. सऊदी सरकार के अनुसार शुक्रवार के हमले में अबक़ैक़ रिफ़ाइनरी को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा. हालाँकि इस हमले की ख़बर मात्र से ही दुनिया के तेल बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत में तीन से चार प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली. इससे पहले सऊदी अधिकारियों ने दुनिया के सबसे बड़े तेलशोधन संयंत्रों में से एक पर आत्मघाती हमले की योजना को नाकाम करने की घोषणा करते हुए कहा था कि विस्फोटकों से लदी दो कार पर सवार हमलावरों ने अबक़ैक़ रिफ़ाइनरी में घुसने की कोशिश की थी. सऊदी अधिकारियों के अनुसार दोतरफ़ा गोलीबारी में सारे हमलावर मारे गए. दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार एक वाहन में धमाका हो गया. बड़ी रिफ़ाइनरी अबक़ैक़ रिफ़ाइनरी दुनिया के सबसे बड़े तेलशोधन संयंत्रों में से एक माना जाता है. यहाँ प्रतिदिन 50 लाख बैरल से ज़्यादा तेल का उत्पादन होता है. यह रिफ़ाइनरी पूर्वी सऊदी प्रांत दम्माम में अवस्थित है. यह मात्रा सऊदी तेल उत्पाद का दो तिहाई हिस्सा है. ऐसा माना जाता है कि अबक़ैक़ रिफ़ाइनरी के बंद होने पर सऊदी तेल निर्यात अगले साल भर के लिए आधा रह जाता. सऊदी अरब में किसी तेल प्रतिष्ठान पर हमले का यह पहला सीधा प्रयास था. इस्लामी चरमपंथियों ने सऊदी तेल प्रतिष्ठानों पर हमले की धमकी दे रखी है. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल संयंत्र पर हमले का प्रयास नाकाम24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी गृह मंत्री सऊदी अरब पर बरसे03 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सऊदी अरब में पुलिस-चरमपंथी मुठभेड़18 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना मक्का में गोलीबारी में चार की मौत22 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||