|
तेल संयंत्र पर हमले का प्रयास नाकाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब में अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े तेलशोधन संयंत्रों में से एक पर आत्मघाती हमले की योजना को नाकाम कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने दो वाहनों को रोका जो पूर्वी सऊदी प्रांत दम्माम के अबक़ैक़ तेल रिफ़ाइनरी परिसर में घुसने की कोशिश की. इसके बाद वहाँ दोतरफ़ा गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों के अनुसार भिड़ंत में सभी संदिग्ध हमलावर मारे गए. दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार एक वाहन में धमाका हो गया. ऐसी ख़बरें हैं कि एक पाइपलाइन को क्षति पहुँची है. हालाँकि सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि संयंत्र को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है. बड़ा तेल प्रतिष्ठान अबक़ैक़ रिफ़ाइनरी दुनिया के सबसे बड़े तेलशोधन संयंत्रों में से एक माना जाता है. यहाँ प्रतिदिन 50 लाख बैरल से ज़्यादा तेल का उत्पादन होता है. यह मात्रा सऊदी तेल उत्पाद का दो तिहाई हिस्सा है. ऐसा माना जाता है कि अबक़ैक़ रिफ़ाइनरी के बंद होने पर सऊदी तेल निर्यात अगले साल भर के लिए आधा रह जाता. सऊदी अरब में किसी तेल प्रतिष्ठान पर हमले का यह पहला सीधा प्रयास था. इस्लामी चरमपंथियों ने सऊदी तेल प्रतिष्ठानों पर हमले की धमकी दे रखी है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी गृह मंत्री सऊदी अरब पर बरसे03 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सऊदी अरब में पुलिस-चरमपंथी मुठभेड़18 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना मक्का में गोलीबारी में चार की मौत22 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||