|
संयुक्त राष्ट्र ने शांति की अपील की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र समेत तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने डेनमार्क में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे जाने और फिर अनेक देशों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के संदर्भ में शांति की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कॉन्फ़्रेंस (ओआईसी) ने ये कदम डेनमार्क के प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद उठाया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ये विवाद अंतरराष्ट्रीय संकट बन रहा है. तीनों संगठनों ने हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जताई है और कहा है कि इससे इस्लाम की एक शांतिपूर्ण धर्म की छवि को नुकसान पहुँचा है. लेकिन उन्होंने कार्टून छापने की भी निंदा की है. एक संयुक्त बयान में कहा गया है - "प्रेस की आज़ादी को ज़िम्मेदारी के साथ जोड़कर ही देखना चाहिए और सभी धर्मों के मत और सिद्धांतों का आदर होना चाहिए. हाल की हिंसक घटनाएँ शांतिपूर्ण विरोध की हद से बाहर हैं." संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान, यूरोपीय संघ के विदेश नीति के अध्यक्ष हाविए सोलाना और ओआईसी के अध्यक्ष एकमेलेटिन इहसानोग्लू ने सभी पक्षों से संयम बरतने को कहा है. उनके अनुसार पिछले कुछ दिनों की घटनाओं के बाद बातचीत की ज़रूरत बढ़ गई है. कई जगह प्रतिक्रिया कार्टून छापे जाने की प्रतिक्रिया में ईरान के एक अख़बार ने होलोकॉस्ट या यहूदी जनसंहार के कार्टूनों की एक प्रतियोगिता शुरु करने की घोषणा की है. उधर डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने कहा है, "इस संकट को हमें बातचीत से सुलझाना चाहिए ना कि हिंसा से. डेनमार्क के लोग इस्लाम के दुश्मन नहीं हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि कट्टरपंथी और अतिवादी ताक़तें इस संकट की घड़ी का फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं. दूसरी ओर नाराज़ मुसलमानों ने मंगलवार को भी कई देशों में प्रदर्शन किए. अफ़ग़ानिस्तान में प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. वहाँ सोमवार को भी पाँच व्यक्तियों की जान चली गई थी. सोमालिया में भी एक व्यक्ति मारा गया था. मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान समेत, ईरान, इंडोनेशिया, फ़िलीपींस, नाइजीरिया, नियेर, पाकिस्तान और भारत में विरोध प्रदर्शन हुए. |
इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान में हिंसक प्रदर्शन, मंत्री का इस्तीफ़ा06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में डेनमार्क का दूतावास जलाया गया05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'हमले के लिए सीरिया ज़िम्मेदार'05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सीरिया में डेनमार्क-नॉर्वे के दूतावास को जलाया04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना चित्रों के बारे में इस्लाम की राय03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीका-ब्रिटेन ने अख़बारों की निंदा की03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून विवाद पर जुमे के दिन प्रदर्शन03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून विवाद पर शांति की अपील02 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||