|
तैराकों के पीछे पड़ गई शार्क | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में एक तैराकी प्रतियोगिता शार्क को पसंद नहीं आई और उसने दुनिया भर के 20 तैराकों को पानी से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया. सिडनी में एक तैराकी प्रतियोगिता हो रही थी जिसमें 20 से ज़्यादा तैराक हिस्सा ले रहे थे लेकिन तभी क़रीब तीन मीटर लंबी शार्क आ धमकी और उसने तैराकों को परेशान करना शुरू कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के मीडिया ने ख़बर दी है कि दस किलोमीटर यानी क़रीब छह मील लंबी यह तैराकी प्रतियोगिता बीच में ही छोड़नी पड़ी. तैराकी प्रतियोगिता के आयोजकों का कहना है कि 21 तैराकों को नावों और हेलीकॉप्टरों के ज़रिए पानी से निकाला गया जबकि कुछ नावों ने शार्क का पीछा करके उसे भगाने की कोशिश की. तैराकी प्रतियोगिता के निदेशक स्टीफ़न फ़ोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के डैली टेलीग्राफ़ अख़बार को बताया, "शार्क बहुत नज़दीक आ गई थी और ऐसे में जो रास्ता बचा था वो था कि वहाँ से तुरंत भाग लिया जाए." इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया के लंबी दूरी के कुछ तैराक भी शामिल थे. शार्क ने तैराकों का पीछा करना शुरू कर दिया था और उसके पखों की भयानक आवाज़ सुनाई देने लगी थी. इस घटना से क़रीब कुछ सप्ताह पहले ब्रिसबेन में तीन शार्कों ने मिलकर एक महिला को मार डाला था. जनवरी 2006 में क्वींसलैंड के ब्रिसबेन में एक 21 वर्षीय महिला को शार्कों ने मिलकर मार डाला था. वर्ष 2000 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई समुद्र में यह दसवाँ ख़तरनाक हमला है. सितंबर 2005 में एक गोताखोर की लड़ाई एक पाँच मीटर लंबी और विशालकाय शार्क से हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें शार्कों ने एक महिला को मार डाला08 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना प्रेम की तलाश में शार्क की मैराथन07 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान अधिकारियों की ग़लती शार्कों को ले डूबी19 मई, 2005 | पहला पन्ना रोबोशार्क ने किया कमाल02 अगस्त, 2003 | विज्ञान शार्क के स्वास्थ्य का राज़21 मार्च, 2002 | पहला पन्ना शार्क बनी कुंवारी मॉ14 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||