|
तस्करी के लिए 'कुत्तों' का इस्तेमाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपराधियों को पकड़ने में अकसर कुत्तों का उपयोग किया जाता है लेकिन कोलंबिया में इससे ठीक उलट हुआ है. अमरीकी एजेंटों ने बताया है कि कोलंबिया के कुछ तस्करों ने अमरीका में हेरोइन की तस्करी करने के लिए कुत्तों का इस्तेमाल किया है. तस्करों के एक गिरोह ने सर्जरी के ज़रिए तरल हेरोइन को कुत्तों के पेट में रख दिया. हेरोइन के 14 पैकेट छह कुत्तों के पेट के साथ सिले हुए पाए गए. तस्करों का ये गिरोह तस्करी के लिए मनुष्यों का इस्तेमाल भी करता था जो हेरोइन को या तो निगल जाते थे या फिर मादक पदार्थों को बक्सों में छिपा देते थे. कोलंबिया के अधिकारियों ने अमरीकी अधिकारियों के साथ मिलकर 22 लोगों को गिरफ़्तार किया है. तस्करी
गिरोह की गतिविधियों का पर्दाफ़ाश उस समय हुआ जब स्थानीय और अमरीकी एजेंटों ने मिलकर कोलंबिया में एक जगह छापा मारा. छापे में 10 छोटे कुत्ते पाए गए. अल्ट्रासाउंड स्कैन से हेरोइन के पैकेटों के बारे में पता चला. इन पैकेटों का वज़न तीन किलोग्राम था और इनकी कीमत करीब दो लाख डॉलर बताई गई है. मादक पदार्थ हटाए जाने के बाद संक्रमण के चलते तीन कुत्तों की मौत हो गई जबकि तीन कुत्तों की हालत ‘ठीक’ बताई गई है. न्यूयॉर्क में मादक पदार्थ विभाग के जॉन गिलब्राइड ने बताया कि ये स्पष्ट नहीं है कि गिरोह ने कितने कुत्तों का इस्तेमाल किया है. कोलंबिया के मेडेलिन शहर में आधारित तस्करों का गिरोह कथित तौर पर कुत्तों समेत दूसरे तरीकों के ज़रिए मादक पदार्थ अमरीका में भेजता है. अमरीकी एजेंटों के मुताबिक़ बटुओं और क्रीम के अंदर भी हेरोइन पाई गई है. अमरीकी अधिकारी, कोलंबिया के गिरोह से जुड़े लोगों के प्रत्यर्पण पर सोच रहे हैं ताकि अमरीका में उन पर मामला चलाया जा सके. कोलंबिया सबसे बड़ी मात्रा में अमरीका में हेरोइन भेजता है. | इससे जुड़ी ख़बरें हेरोइन लेकर उड़ा ग्लाइडर मार गिराया23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस खुले बाज़ार पर हावी है तस्करी का माल26 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस खाड़ी देशों को अमरीकी चेतावनी03 जून, 2005 | पहला पन्ना सूटकेस में बैठकर सीमा पार? | भारत और पड़ोस गुड़िया के पेट में शराब22 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||