|
बुश मार्च में भारत-पाक का दौरा करेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इस साल मार्च में भारत और पाकिस्तान का दौरा करेंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ के साथ मुलाक़ात के बाद उन्होंने ये जानकारी दी. राष्ट्रपति बुश ने पाकिस्तान को आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध में अपना प्रमुख सहयोगी देश बताया. दोनों नेताओं ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में मुलाक़ात की. लेकिन राष्ट्रपति बुश ने पाकिस्तान के बाजौर इलाक़े में अमरीकी हमले की चर्चा नहीं की. इस हमले पर काफ़ी विवाद हुआ था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने कहा था कि अमरीका दौरे में वे यह मामला राष्ट्रपति बुश के साथ उठाएँगे. अफ़ग़ानिस्तान सीमा से लगे बाजौर इलाक़े पर अमरीकी हमले में 18 लोग मारे गए थे. माना जा रहा है कि हमले में अल क़ायदा के कुछ चरमपंथी भी थे. मंगलवार को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भी कहा कि इसके संकेत हैं कि अमरीकी हमले में अल क़ायदा के कुछ चरमपंथी भी मारे गए थे. राष्ट्रपति बुश और प्रधानमंत्री अज़ीज़ ने मुलाक़ात में एक-दूसरे के बीच सहयोग पर ज़ोर दिया. राष्ट्रपति बुश ने कहा, "पाकिस्तान के साथ रिश्ते अमरीका के लिए महत्वपूर्ण हैं. हम आतंकवाद से मिलकर लड़ रहे हैं जो अमरीका और पाकिस्तान को नुक़सान पहुँचाना चाहते हैं." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने कहा कि आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती. उन्होंने कहा, "आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष में अमरीका के साथ हमारा गठबंधन पूरी दुनिया और एक सभ्य समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है." | इससे जुड़ी ख़बरें अज़ीज़ की रम्सफ़ेल्ड से मुलाक़ात24 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाइपलाइन पर जल्दबाज़ी नहीं:अज़ीज़'21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अमरीका विरोधी प्रदर्शन20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-अमरीका परमाणु संधि जटिल20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हमले का विरोध जारी, अमरीका अटल16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||