|
'हादसे के लिए पुलिस ज़िम्मेदार नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के अधिकारियों ने कहा है कि गुरुवार को हज के दौरान मची भगदड़ के लिए पुलिस को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. गुरुवार की इस घटना के लिए पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. कहा जा रहा था कि पुलिस ऐसे हादसों को रोकने के लिए और क़दम उठा सकती थी. भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 362 तक पहुँच गई है. सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर भीड़ पर ज़्यादा नियंत्रण की कोशिश की जाती, तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती थी. सऊदी प्रेस ने भी घटना से निपटने को लेकर सऊदी अधिकारियों की आलोचना पर अरब मीडिया को फटकार लगाई है. फटकार एक सऊदी अख़बार अल वतन ने अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर आरोप लगाया है कि उसने हादसे को कवर करते समय ग़ैरज़िम्मेदाराना रुख़ अपनाया और सऊदी सुरक्षा बलों की भूमिका पर सवाल उठाए.
अल जज़ीरा ने अपने सीधे प्रसारण के दौरान कहा था कि ज़मीन पर कूड़े के ढेर थे और हो सकता है भगदड़ में इनकी भी भूमिका हो. चैनल का कहना है कि ये भी हो सकता है कि एक सऊदी अधिकारी की कार के लिए सऊदी पुलिसकर्मियों ने लोगों को धक्का दिया और इस कारण भगदड़ मची हो. एक अरबी अख़बार ने भी सऊदी प्रशासन की जम कर आलोचना की है और कहा है कि अधिकारी लगभग हर साल होने वाले ऐसे हादसों को रोकने में नाकाम रहे हैं. लेकिन सऊदी गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अल तुर्की ने बीबीसी को बताया," लोग इस बात पर ज़ोर देते हैं कि वे उसी रूप में हज समाप्त करना चाहते हैं जो वे सही मानते हैं. अब पुलिस के पास इस मामले में उन्हें नियंत्रित करने के लिए बहुत कुछ नहीं होता." उन्होंने बताया कि इस स्थिति में अगर आप उन लोगों पर बल प्रयोग करते हैं तो आप समस्या बढ़ा रहे होते हैं. इस बीच गुरुवार की घटना के बाद लापता लोगों के रिश्तेदार अपने परिजनों की तलाश में लगे हैं. सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री हमाद बिन अब्दुल्ला अल माने के अनुसार हादसे में क़रीब 289 लोग घायल हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें लाखों श्रद्दालुओं ने हज किया 20 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना हज के दौरान भगदड़, 244 की मौत01 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||