|
रिवॉल्युशनरी गार्ड्स के कमांडर की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स की थलसेना के प्रमुख कमांडर और कम से कम दस अन्य लोगों की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. ये विमान ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 900 किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सरकारी टीवी के मुताबिक़ विमान आपात स्थिति में उतरने की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने दुर्घटना के लिए ख़राब मौसम और इंजन में खराबी को ज़िम्मेदार बताया है. रिवॉल्युशनरी गार्ड्स के एक प्रवक्ता ने बताया, “खराब मौसम और दोनों इंजन के काम बंद करने के चलते हवाईअड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ.” इस विमान में रिवॉल्युशनरी गार्डस की थलसेना के प्रमुख कमांडर अहमद काज़ेमी भी थे. संवादादाताओं के मुताबिक़ अहमद काज़ेमी गार्डस के सबसे शक्तिशाली कमांडरों में से थे. उन्हें हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति ने इस पद पर नियुक्त किया था. रिवॉल्युशनरी गार्डस एक समानांतर सैनिक संगठन है जिसकी अपनी थलसेना, वायुसेना और जलसेना है. इसका गठन 1979 की इस्लामिक क्रांति के सिद्धांतों को लागू करने के लिए किया गया था और ये अयातुल्ला अली ख़मनेई के प्रति जवाबदेह है. समाचार एजेंसी इरना ने सरकारी प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जाँच की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||