|
नेताओं का नेता- कौन है 'द लीडर'? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की ग्यारहवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों में एक कविता पढ़ाई जा रही है. नाम है– “द लीडर.” कौन है ये लीडर– ये नेता? अंग्रेज़ी में लिखी गई 20 पंक्तियों की इस कविता के पहले अक्षरों को एक साथ लिखा जाए तो अंग्रेज़ी में पूरा नाम बनता है– प्रेसिडेंट जॉर्ज डबल्यू बुश! यानि “पी” से बनेगा “पेशेंट” यानि धैर्यवान, “आर” से “रेडी टू मीट एवरी चैलेंज” यानि हर चुनौती से लड़ने के लिए तत्पर, “ई” से “ईज़ी इन मैनर” और “एस” – “स्ट्रॉन्ग इन फ़ेथ”. फिर “आई”, “डी”, “ई”, “एन” और “टी” से “टेल्ज़ इट स्ट्रेट”– दो टूक बात करने वाला. इस तरह बनता है प्रेसिडेंट.....और पूरा नाम बनता है प्रेसिडेंट जॉर्ज डबल्यू बुश. खंडन लेकिन पाकिस्तान के नेशनल बुक ट्रस्ट के सचिव असलम राव से बीबीसी ने बात की तो उनका कहना था कि ये कविता अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की प्रशंसा में नहीं लिखी गई है. “ ये कविता किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं लिखी गई है – ये तो सिर्फ़ एक संयोग है कि कविता के पहले अल्फ़ाज़ बनाएँ तो किसी का नाम बनता है. कविता में तो किसी भी नेता के गुण हैं जो किसी के भी हो सकते हैं, इस कविता का वास्ता किसी एक शख़्सियत से नहीं है.”
तो पाकिस्तान में बच्चे क्या पढ़ रहे हैं ग्यारहवीं कक्षा में? अगर आख़िरी पाँच पंक्तियों का अनुवाद किया जाए तो कुछ इस तरह का बनता है...आप भी पढ़िए - “दुनिया को अपने अटल इरादों में लाने को तत्पर, पाकिस्तान में पिछले तीन साल में पाठ्यक्रम और स्कूली शिक्षा पर पुनर्विचार हो रहा है और कुछ बदलाव लाए भी गए हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ भी कहते रहे हैं कि स्कूल में ऐसी चीज़ें पढ़ाई जानी चाहिए जिससे उनका फ़ायदा हो और वे दुनिया की सच्चाई से वाक़िफ़ भी हों. लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि ये कविता ऐसे किसी निर्देश के अंतर्गत पढ़ाई जा रही है या नहीं. पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री फ़िलहाल देश से बाहर हैं और उनके लौटने पर वे ही शायद इस विवाद पर कुछ रोशनी डाल पाएँ. | इससे जुड़ी ख़बरें पुलिस को कुछ 'पाकिस्तानियों' की तलाश25 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे'15 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना भारत-अमरीका बातचीत में ईरान छाया21 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना जिहाद फैलाने की कोशिश का आरोप23 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना महिलाओं की दुनिया किसके हाथ में30 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||