|
सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाएँ: इसराइल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल की सरकार ने माँग की है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाई जानी चाहिए ताकि ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के इसराइल संबंधी बयान पर चर्चा हो सके. ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने बुधवार को तेहरान में एक भाषण में कहा था कि 'इसराइल को दुनिया के नक्शे से हटा देना चाहिए.' इसराइल का कहना है कि वह इस बारे में व्यापक कूटनीतिक कदम उठा रहा है. इसराइल के रक्षा मंत्री शौल मोफ़ाज़ ने कहा है कि उन्हें शक है कि इसराइल वर्तमान फ़लस्तीनी नेतृत्व के साथ स्थायी शांति कायम नहीं कर सकता. उधर फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी ग़ज़ा में एक कार पर इसराइली मिसाइल हमले में अल अक़सा मार्टेयर्स ब्रिगेड के एक चरमपंथी की मौत हो गई है. ऐसा ही एक मिसाइल हमला गुरुवार को इस्लामिक जेहाद के एक चरमपंथी को निशाना बनाकर हुआ था जिसमें आठ लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु कार्यक्रम जारी रहेगा: अहमदीनेजाद26 जून, 2005 | पहला पन्ना 'शक्तिशाली इस्लामी राष्ट्र बनाएँगे'25 जून, 2005 | पहला पन्ना मेयर से राष्ट्रपति तक का सफ़र25 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||