|
ग्वांतनामो में भूख हड़ताल जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने कहा है कि क्यूबा में उसके नौसैनिक अड्डे ग्वांतनामो बे में अब भी 29 बंदी भूख हड़ताल पर हैं. सेना ने कहा है कि उनमें से 20 की हालत स्थिर है जबकि कुछ को ज़बरदस्ती भोजन खिलाया जा रहा है. कुछ बंदियों ने सात सप्ताह पहले इस माँग के साथ भूख हड़ताल शुरू की थी कि या तो उन पर आरोप निर्धारित करके मुक़दमा चलाया जाए या फिर उन्हें रिहा कर दिया जाए. बंदियों ने यह भी कहा था कि उनके साथ सम्मानजनक बर्ताव नहीं किया जाता है. ग्वांतनामो बे शिविर में ज़्यादातर बंदियों को बिना मुक़दमा चलाए ही रखा गया है और उन्हें दो साल से ज़्यादा का समय हो गया है. भूख हड़ताल शुरू करने के बाद से कुछ बंदियों ने ख़ुद को उससे हटा लिया है. लेकिन बंदियों के वकीलों का कहना है कि भूख हड़ताल में शामिल बंदियों की संख्या उससे कहीं ज़्यादा है जो अमरीकी सैनिक बताते हैं. वकीलों ने अमरीकी अदालतों से कहा है कि भूख हड़ताल की निगरानी अपने हाथों में ले लें. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||