|
वीडियोः बग़दाद में भगदड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में शिया समुदाय के एक धार्मिक समारोह के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ों लोग लोग मारे गए हैं. इराक़ी स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग 700 लोगों के मारे जाने की बात कही है लेकिन अन्य श्रोतों के अनुसार ये संख्या और अधिक हो सकती है. बग़दाद में बुधवार को शहर के उत्तर में स्थित एक शिया दरगाह पर एक समारोह हो रहा था जिसके लिए लगभग 10 लाख शिया श्रद्धालु जुटे थे. अचानक ये अफ़वाह उड़ी कि भीड़ में एक आत्मघाती हमलावर है जिसके बाद भगदड़ मच गई. कई लोग कुचलकर मारे गए जबकि बहुत लोगों की मौत दजला नदी में गिरकर डूबने से हुई. बस फिर क्या था, देखते ही देखते अफ़रा-तफ़री मच गई और भगदड़ में कई लोग कुचले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार 630 लोग मारे गए हैं लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि ये संख्या बढ़ सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||