|
ब्रिटिश एयरवेज़ कर्मचारी काम पर लौटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विमान सेवा ब्रिटिश एयरवेज़ ने कर्मचारियों के काम पर वापस लौटने के बाद शुक्रवार शाम हीथ्रो हवाई अड्डे पर सीमित संख्या में अपनी उड़ानें शुरू कर दी है. हीथ्रो पर गुरुवार शाम से ही ब्रिटिश एयरवेज़ की उड़ानें निलंबित थीं. एयरवेज़ ने कहा है कि हड़ताल पर गए कर्मचारी काम पर वापस लौट रहे हैं. मौजूदा संकट तब शुरू हुआ जब ब्रिटिश एयरवेज़ पर सामान चढ़ाने और उतारने वाले कर्मचारी गुरुवार शाम को अचानक हड़ताल पर चले गए. ब्रिटिश एयरवेज़ के विमानों में खाना की पहुँचाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के विरोध में एयरवेज़ के कर्मचारियों ने हड़ताल की. इसके कारण ब्रिटिश एयरवेज़ से आने और जाने वाले 70 हज़ार यात्री प्रभावित हुए हैं और सैकड़ों लोगों को गुरुवार रात हवाई अड्डे के टर्मिनल चार पर ही बितानी पड़ी. अन्य विमान सेवाएँ प्रभावित हवाई अड्डे के उस टर्मिनल के दरवाज़े बंद कर दिए गए ताकि वहाँ क्षमता से ज़्यादा भीड़ न हो जाए. इस कारण अनेक लोगों ने रात टर्मिनल के बाहर भी बिताई. कुछ यात्रियों के लिए ब्रिटिश एयरवेज़ ने होटलों में रहने का प्रावधान किया.
अमरीकी हवाई अड्डों को छोड़ दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे हीथ्रो पर तब अफ़रा-तफ़री मच गई जब ब्रिटिश एयरवेज़ पर खाने-पीने की व्यवस्था करने वाली कंपनी के 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया. उनके समर्थन में ब्रिटिश एयरवेज़ के कुछ नियमित कर्मचारी भी अचानक ही हड़ताल पर चले गए. हड़ताल पर गए ब्रिटिश एयरवेज़ के कर्मचारियों में सामान की देखरेख करने वाले, सामान चढ़ाने और उतारने वाले और अन्य ग्राउंड ड्यूटी कर्मचारी शामिल हैं. खाने-पीने की व्यवस्था करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को तब नौकरी से निकाला गया था जब उन्होंने देहाड़ी पर रखे कर्मचारियों के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. गुरुवार को इस मामले में कोई समझौता नहीं हो पाया था और ब्रिटिश एयरवेज़ की उड़ाने कम से कम शुक्रवार शाम तक के लिए रद्द करने की घोषणा कर दी गई. इस कार्रवाई से पाँच अन्य विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है. ये हैं - श्रीलंका एयरवेज़, फ़िन्नएयर, जीबी एयरवेज़, ब्रिटिश मैडिटिरेनियन एयरलाइंस और क्वाँटास. इन विमान सेवाओं के लिए भी हवाई अड्डे पर सेवाएँ ब्रिटिश एयरवेज़ के कर्मचारी ही प्रदान करते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||