|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमले की आशंका से अमरीका के लिए उड़ानें रद्द
आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए यूरोपीय एयरलाइंसों ने अमरीका की नौ उड़ानें रद्द कर दी हैं. संभावित हमले की चेतावनी अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने दी थी. इनमें से अधिकतर उड़ानें वॉशिंगटन और मियामी के लिए थीं लेकिन संभावित खतरे के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है. उड़ान रद्द करनेवाली एयरलाइंस में ब्रिटिश एयरवेज़, एयर फ़्रांस और कॉटिनेंटल एयरलाइंस शामिल है. ब्रिटिश एयरवेज़ के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी निर्देश पर वाशिंगटन और मियामी जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया. इसी तरह एयर फ्रांस ने भी पेरिस से वाशिंगटन जाने वाली दो उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि कॉटीनेंटल एयरलाइंस ने ग्लास्गो से लॉस एंजिल्स की रविवार की एक उड़ान को रद्द किया है. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें यूरोप से आने वाली कुछ ख़ास उड़ानों पर हमले की अल क़ायदा की मंशा का पता चला है. ब्रिटिश एयरवेज़ की प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. ब्रिटिश एयरवेज़ की प्रवक्ता ने कहा, "हम किसी भी हालत में सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते." इसी तरह एयर फ्रांस ने भी कहा है कि हमले की आशंका को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. सूचना ब्रिटिश एयरवेज़ की उड़ान संख्या 223 जनवरी के महीने में पहले भी चिंता का कारण रही है. पहले भी दो बार उसकी उड़ान रद्द हो चुकी है और कई बार सुरक्षा जाँच के कारण उसके उड़ने में देरी हुई है. अमरीकी अधिकारियों ने शुक्रवार को ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर कहा था कि उड़ान संख्या 223 और एयर फ्रांस की उड़ान पर हमले का ख़तरा है. अमरीका के आंतरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा, "हम अल क़ायदा की इस मंशा से चिंतित हैं कि वह उड़ानों को निशाना बनाना चाहता है." प्रवक्ता ने कहा, "अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग उड़ानों के बारे में विश्वसनीय जानकारियाँ जुटाता रहता है, पिछले कई सप्ताह से हम ऐसा कर रहे हैं." विमान सेवाओं का कहना है कि इन फ़ैसलों से यात्रियों को परेशानी होती है लेकिन उनकी सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है और सभी निर्णय ठोस जानकारी के आधार पर किए गए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||