|
अमरीका से सैनिक अड्डा हटाने को कहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उज़्बेकिस्तान में स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे के हटाए जाने के मुद्दे पर उज़्बेकिस्तान और अमरीका के बीच तनाव शिखर पर पहुँच गया है. अमरीका ने पुष्टि की है कि उसे उज़्बेकिस्तान में रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उसके सैनिक अड्डे को हटाने के लिए कहा गया है. अमरीका ने इस विषय पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन अमरीकी समाचार माध्यमों के अनुसार अमरीका को खानाबाद हवाई अड्डे से हटने के लिए छह माह का समय दिया गया है. ये हवाई अड्डा अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से कुछ ही किलोमीटर दूर है और इसे अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिक अभियान के लिए इस्तेमाल किया जाता है. उज़्बेकिस्तान और अमरीका के रिश्ते उस समय ज़्यादा ख़राब हो गए जब अमरीका ने भी मई में अंदिजान में हुई हिंसा की स्वतंत्र जाँच का समर्थन किया. पिछले ही महीने रूस, चीन और मध्य एशिया के चार पूर्व सोवियत गणराज्यों ने वहाँ से अमरीकी सैनिक अड्डों को हटाने के लिए समयसीमा निर्धारित करने की माँग की थी. अमरीका के खानाबाद हवाई अड्डे से हटने की माँग उज़्बेकिस्तान में अमरीकी दूतावास के सामने रखी गई. अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता का कहना था कि वह आकलन कर रहा है कि उज़्बेकिस्तान की माँग का मतलब क्या है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||