|
मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी क़तारें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में दूसरे दौर का मतदान चल रहा है. राजधानी तेहरान में मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी क़तारें देखी जा रही हैं. पहले चरण के मतदान में पाँच उम्मीदवार चुनाव से बाहर हो गए थे. ईरान में अख़बारों ने इस चुनाव को पिछले चुनावों से अलग, ऐतिहासिक चुनाव कहा है. मुक़ाबला सुधारवादी छवि वाले पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशमी रफ़संजानी और कट्टरपंथी माने जाते तेहरान के मेयर महमूद अहमदीनेजाद के बीच है. पर्यवेक्षकों और चुनावी सर्वेक्षणों के अनुसार दोनो उम्मीदवारों के बीच काँटे की टक्कर है. रफ़संजानी ने अपने आप को उदारवादी नेता के रूप में पेश किया है जो सुधारों के पक्ष में हैं. वे शहरों के युवाओं को ज़्यादा आज़ादी दिए जाने के पक्षधर हैं और पश्चिमी देशों के साथ भी वार्तालाप के पक्ष में हैं. दूसरी ओर महमूद अहमदीनेजाद परंपरावादी कट्टरपंथी नेता हैं जिन्हें धार्मिक और ग़रीब लोगों से काफ़ी समर्थन मिला है. उन्होंने भष्टाचार समाप्त करने और धन-संपत्ति में ग़रीबों को भी हिस्सा दिए जाने का वादा किया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस चुनाव ने ईरानी समाज को विचारधारा और श्रेणियों के आधार पर बाँट दिया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||