|
ईरान में बम विस्फोट, दस की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में रविवार को राजधानी तेहरान और दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज़ में हुए बम धमाकों में कम से कम दस लोग मारे गए हैं. ईरान सरकार के अधिकारियों के अनुसार अहवाज़ में आठ और तेहरान में दो लोगों की मौत हुई है. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इन धमाकों के पीछे किनका हाथ है. ग़ौरतलब है कि ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. पहले चार विस्फोट में अहवाज़ में हुए. इन विस्फोटों में वहाँ कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए. एक विस्फोट राजधानी तेहरान में भी हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जातीय समस्या अहवाज़ में धमाके एक-एक कर हुए. दो विस्फोट एक सरकारी भवन के भीतर हुए, एक बम गवर्नर-जनरल के कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार में हुआ, जबकि चौथा बम स्थानीय सरकारी टेलीविज़न चैनल के प्रमुख के निवास के पास हुआ. अधिकारियों के अनुसार एक और बम का फटने से पहले पता चल गया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया. अहवाज़ ख़ुज़ेस्तान प्रांत की राजधानी है. इराक़ की सीमा से लगा ख़ुज़ेस्तान अरब बहुल अहवाज़ प्रांत है. अप्रैल में हुई जातीय हिंसा में यहाँ कई लोग मारे भी गए थे. हालाँकि अधिकारी सिर्फ़ एक व्यक्ति के मारे जाने की बात कहते हैं. अप्रैल में सुरक्षा बलों से भिड़ंत के बाद अहवाज़ में अरब मूल के सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. उस समय भी ग़ुस्साए लोगों ने सरकारी इमारतों और बैंकों को अपना निशाना बनाया था. ख़ुज़ेस्तान अरब मूल के लोग जातीय भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||