BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वार्ता में इसराइली छापे का मुद्दा छाया रहा
अरियल शेरॉन
अरियल शेरॉन ने ही गज़ा से वापसी का प्रस्ताव रखा था
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास और इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन के बीच यरुशलम में दो घंटे की बातचीत हुई लेकिन वार्ता के दौरान फ़लस्तीनी चरमपंथियों की गिरफ़्तारी का मुद्दा छाया रहा है.

बातचीत से पहले कल देर रात इसराइली सुरक्षाबलों ने पूरे पश्चिमी तट में छापे मारकर कम-से-कम 50 संदिग्ध फ़लस्तीनी चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया था.

इतना ही नहीं इसराइल ने ठीक उसी समय गज़ा पट्टी पर मिसाइल हमले भी किए जब दोनों नेताओं के बीच बातचीत शुरु होने वाली थी.

बीबीसी के मध्य पूर्व संवाददाता का कहना है कि दोनों पक्षों की बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई है.

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत अगस्त महीने में इसराइल की गज़ा पट्टी से प्रस्तावित वापसी के दौरान आपसी सहयोग के मुद्दे से जुड़ी हुई थी.

वार्ता के बारे में फ़लस्तीनी वार्ताकार साएब इराकात ने माना कि रात के छापों और मिसाइल हमलों ने माहौल बहुत ख़राब कर दिया है.

फ़लस्तीनी पक्ष चाहता है कि इसराइल सड़क अवरोधों को हटाए, सील की हुई सीमाओं को खोले और इसराइली जेलों में बंद फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा करे.

दूसरी ओर इसराइल का कहना है कि वो पश्चिमी तट के दो और शहरों की सुरक्षा फ़लस्तीनियों को सौपने, लंबे समय से जेल में बंद क़ैदियों को रिहा करने और गज़ा सीमा की क्रासिंग पर आवाजाही में आसानी उपलब्ध करा सकता है बशर्ते फ़लस्तीनी प्रशासन चरमपंथियों को क़ाबू में रखे.

फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि वार्ता में उम्मीद से बहुत कम चीजें हासिल हुई है लेकिन इसराइल का कहना है कि यह एक अच्छी बैठक रही.

दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाक़ात थी लेकिन यरुशलम में यह पहली मुलाक़ात है जिसे इसराइल और फ़लस्तीन दोनों ही अपनी राजधानी बनाना चाहते हैं.

रात की गिरफ्तारियां

पिछले छह महीनों में इसराइल ने पहली बार इतने बड़े पैमाने पर गिरफ़्तारियाँ की थीं.

36 फ़लस्तीनियों को पश्चिमी तट के दक्षिणी शहरों हेब्रॉन और बेथलेहम में पकड़ा गया जबकि 14 लोगों को उत्तरी हिस्से में स्थित रामल्ला, क़लक़लिया और जेनिन में पकड़ा गया.

पिछले दो दिनों में इस्लामिक जिहाद के चरमपंथियों ने इसराइली ठिकानों पर हमले किए हैं जिनमें दो इसराइली नागरिक मारे गए थे .

चरमपंथियों का कहना है कि वे संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के कारण इसराइल को जवाब दे रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>