|
इराक़ी शहर मदाइन पर नियंत्रण के प्रयास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सरकारी सुरक्षा बल और बहुराष्ट्रीय सैनिक राजधानी बग़दाद के दक्षिणी शहर मदाइन में नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार यहाँ कुछ हथियारबंद सुन्नी मुसलमानों ने कुछ शियाओं को अगवा कर लिया है और उन्हें मार देने की धमकी दी है. वैसे पिछले कुछ दिनों में मदाइन में क्या हुआ इसकी पूरी तस्वीर अभी नहीं मिल सकी है. ये भी पता नहीं चल सका है वहाँ ठीक कितने लोगों को बंधक बनाया गया है. मगर गृहमंत्रालय का कहना है कि इस शहर पर सरकार का नियंत्रण ख़त्म हो गया है. ये भी बताया जा रहा है कि वहाँ एक वीरान शिया मस्जिद को उड़ा दिया गया है. उधर अमरीकी सेना का कहना है कि रमादी में एक मोर्टार हमले में तीन अमरीकी सैनिक मारे गए हैं जबकि सात अन्य घायल हो गए हैं. अस्पष्ट स्थिति बग़दाद में मौजूद बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि इराक़ी विशेष सुरक्षाबलों को तीन टुकड़ियाँ इस इलाक़े की सुरक्षा के लिए भेजी गई हैं जिनके साथ अमरीकी सैनिक भी हैं. संवाददाता के अनुसार इस शहर में शिया-सुन्नी, दोनों संप्रदाय के लोग रहते हैं. संवाददाता का कहना है कि स्थिति बिल्कुल उलझी हुई लग रही है और कुछ इराक़ी अधिकारी इसे 'बंधक संकट' मानने से इनकार कर रहे हैं. इराक़ में राष्ट्रीय सुरक्षा के अंतरिम मंत्री क़ासिम दाऊद ने एक अरबी टेलीविज़न चैनल को बताया है कि इराक़ी और बहुराष्ट्रीय सुरक्षा बल स्थिति से निबटने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों में इस तरह घटनाओं में वृद्धि हुई है जिसमें शिया और सुन्नी एक दूसरे को बंधक बना रहे हैं. शहर में सुन्नी हमलावर माइक के ज़रिए घोषणा कर रहे हैं कि शिया ये शहर छोड़ कर चले जाएँ. इस बीच शनिवार को चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों पर ज़बर्दस्त हमले किए थे जिनमें नौ लोगों मौत हो गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||