|
इब्राहीम जाफ़री बनेंगे इराक़ के प्रधानमंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शिया नेता इब्राहीम ज़ाफ़री को देश की अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि इराक़ में सरकार बनाने का रास्ता साफ़ हो गया है. कुर्द नेता जलाल तालाबानी के अंतरिम राष्ट्रपति बनने के थोड़ी देर बाद ही जाफ़री को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. इराक़ के निवर्तमान राष्ट्रपति इयाद अलावी ने इस्तीफ़ा दे दिया है मगर वे अभी तब तक काम करते रहेंगे जब तक कि नए प्रधानमंत्री अपनी सरकार नहीं गठित कर लेते. उनके पास सरकार गठित करने के लिए एक महीने का समय है मगर उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे दो सप्ताह के भीतर अपनी सरकार बना लेंगे. अब नई सरकार का प्रमुख दायित्व ये होगा कि वह इराक़ के लिए एक स्थायी संविधान तैयार करवाए और इसके बाद दिसंबर में चुनाव के लिए मार्ग प्रशस्त करे. इब्राहीम जाफ़री
58 वर्षीय इब्राहीम जाफ़री इराक़ में शीर्ष राजनेताओं में गिने जाते हैं. पेशे से चिकित्सक जाफ़री 1980 के बाद से ईरान और ब्रिटेन में रह रहे थे. वे दावा पार्टी नामक दल के नेता हैं और ईयाद अलावी की सरकार में उपराष्ट्रपति रहे हैं. उन्होंने कहा,"आज का दिन इराक़ में आगे की ओर एक बड़ा क़दम है और मेरे लिए एक बड़ा दायित्व है". इससे पहले गुरूवार को इराक़ में देश के नए राष्ट्रपति के रूप में तालाबानी को शपथ दिलाने के साथ दो उपराष्ट्रपतियों को भी शपथ दिलाई गई. शिया नेता आदिल अब्दुल महदी और सुन्नी नेता तथा अलावी सरकार के समय अंतरिम राष्ट्रपति रहे ग़ाज़ी यावर को उपराष्ट्रपति बनाया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||