|
तालाबानी बने इराक़ के राष्ट्रपति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के नए राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की है. बग़दाद में अत्यधिक सुरक्षा वाले 'ग्रीन ज़ोन' में तालाबानी के साथ-साथ शिया नेता अदेल अब्दुल मेहदी और सुन्नी नेता ग़ाज़ी अल यावर ने संसद में उपराष्ट्रपति के पदों की शपथ ग्रहण की. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने औपचारिक तौर पर शिया नेता इब्राहीम जाफ़री को प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया है. इराक़ी संसद के स्पीकर हाजेम अल-हसानी ने इस इराक़ के लिए एक बड़ा दिन बताया. ग़ैर-अरब राष्ट्राध्यक्ष बग़दाद से बीबीसी संवाददाता केरोलिन हॉली का कहना है कि वरिष्ठ कुर्द नेता जलाल तालाबानी आधिकारिक तौर पर एक अरब देश के पहले ग़ैर-अरब राष्ट्राध्यक्ष बन गए. सद्दाम हुसैन के शासनकाल में दमन का निशाना बने कुर्दों के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण घड़ी है. राष्ट्रपति तालाबानी ने हलबज़ा शहर पर रासायनिक हथियारों से किए गए हमले को याद किया और कहा है कि देश के इतिहास में एक बुरा वक्त गुज़र गया है. उन्होंने शपथ ली कि वे राष्ट्रीय सामंजस्य बनाने के लिए काम करेंगे और इसके लिए सांसदों ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं. इस समारोह के बाद इब्राहीम जाफ़री को एक पत्र दिया गया जिसके ज़रिए उन्हें औपचारिक तौर पर इराक़ का प्रधानमंत्री बनाए जाने की सूचना दी गई. संसद के स्पीकर हाजेम अल-हसानी का कहना था कि राजनीतिक नेताओं बहुत बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके लोगों को बहुत कष्ट उठाना पड़ रहा है और लोगों की उम्मीदें भी बहुत हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||