|
इराक़ में चरमपंथी हमले, नौ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों पर ज़बर्दस्त हमले किए हैं जिनमें नौ लोगों मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सात लोगों में से पांच पुलिसकर्मी हैं जबकि दो आम नागरिक. बगदाद के उत्तरी इलाक़े बकूबा के एक रेस्तरां में आत्मघाती हमला किया गया जिसमें ये मौते हुई हैं. इससे पहले उत्तरी शहर किरकुक में अलग अलग घटनाओं में एक पुलिस अधिकारी और एक सैनिक को चरमपंथियों ने गोली मार दी. बगदाद के दक्षिण में स्थित मदैन शहर में सुन्नी हमलावरों के एक गुट ने कुछ शिया मुस्लिमों को बंधक बना लिया था और धमकी दी थी कि अगर शहर में रह रहे सभी शिया शहर नहीं छोड़ते तो बंधकों को गोली मार दी जाएगी. अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों में इस तरह घटनाओं में वृद्धि हुई है जिसमें शिया और सुन्नी एक दूसरे को बंधक बना रहे हैं. शहर में सुन्नी हमलावर माइक के ज़रिए घोषणा कर रहे हैं कि शिया ये शहर छोड़ कर चले जाएं. इराक़ सरकार ने माना है कि मदैन शहर उनके नियंत्रण में नहीं है. हालांकि सरकार ने यह भी कहा कि जल्दी ही मदैन में मौजूद चरमपंथियों पर हमला किया जाएगा और शहर पर सुरक्षा बल नियंत्रण कर लेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||