| पाँच मई को होंगे ब्रितानी आम चुनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने ब्रिटेन में पाँच मई को आम चुनाव करानने की औपचारिक घोषणा कर दी है. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने महारानी एलिज़ाबेथ से मिलकर अगले सप्ताह संसद भंग करने की सिफ़ारिश की. संवाददाताओं के अनुसार महारानी अगले सोमवार को संसद भंग करने की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं. ब्लेयर ने कहा कि उनकी लेबर पार्टी के पास सत्ता में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार मिशन है. प्रमुख विपक्षी पार्टियों कंज़र्वेटिव और लिबरल डेमोक्रेट ने इस घोषणा से पहले ही महत्वपूर्ण चुनाव क्षेत्रों में अभियान शुरू कर दिया है. कंज़रवेटिव नेता माइकल हॉवर्ड ने ब्लेयर सरकार पर जनता की प्राथमिकताओं को भूलने का आरोप लगाया है, जबकि लिबरल डेमोक्रेट नेता चार्ल्स केनेडी ने कहा है कि उनकी पार्टी लोगों के डर पर नहीं बल्कि लोगों की आशाओं पर ध्यान देगी. हॉवर्ड ने लंदन में कहा कि 'जनता के पास स्पष्ट विकल्प है. या तो वे ब्लेयर को आठ साल के झूठे वायदे के लिए पुरस्कृत करें...या ज़रूरी मुद्दों पर काम करने को वचनबद्ध कंज़र्वेटिव पार्टी को चुनें.' ताज़ा जनमत सर्वेक्षणों में लेबर पार्टी को अब भी सबसे आगे बताया जा रहा है, लेकिन कंज़र्वेटिव पार्टी पर उसकी बढ़त दो से पाँच प्रतिशत के बीच ही रह गई है. सर्वेक्षणों में लिबरल डेमोक्रेट्स को कंज़र्वेटिव पार्टी से 10 से 16 अंक पीछे बताया जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||