BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 फ़रवरी, 2005 को 13:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में शिया गठबंधन सबसे बड़ी ताक़त
इराक़ चुनाव
तीन दिन बाद नतीजों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी
इराक़ी चुनाव आयोग ने 30 जनवरी को हुए मतदान के बाद नतीजों की घोषणा कर दी है, शिया गठबंधन को 48 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं.

इराक़ी नेशनल एसेंबली का यह चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर हुआ है, इसका अर्थ है कि 275 सदस्यों वाली एसेंबली में हर दल या गठबंधन को उतनी सीटें मिलेंगी जितना प्रतिशत वोट उन्हें मिला है.

इस तरह 275 सदस्यीय एसेंबली की 48 प्रतिशत सीटें शिया गठबंधन को मिलेंगी और राष्ट्रपति का चुनाव नेशनल एसेंबली को करना है इसलिए इस बात के पूरे आसार हैं कि राष्ट्रपति भी कोई शिया नेता ही होगा.

चुनाव आयोग के अनुसार, 30 जनवरी को लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ यानी 85 लाख मतदाताओं ने वोट देने के अधिकार का उपयोग किया.

इराक़ में शिया उम्मीदवार समुदाय के सबसे बड़े नेता आयतुल्ला अली सिस्तानी के समर्थक हैं. शिया उम्मीदवारों को सबसे अधिक लगभग 40 लाख वोट मिले हैं.

कुर्दों के गठबंधन को दूसरे नंबर पर 26 प्रतिशत वोट मिले हैं.

प्रधानमंत्री ईयाद अलावी के गुट का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन रहा है और उनकी पार्टी को 14 प्रतिशत यानी क़रीब 11 लाख वोट मिले हैं.

किसे कितने वोट
शिया उम्मीदवार: 48%
कुर्द पार्टियाँ: 26%
ईयाद अलावी समर्थक: 14%
अन्य: 12%

उत्तरी इराक़ में कुर्द पार्टियों ने और केंद्रीय इराक़ में शिया गुटों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

ऐसा लगता है कि 275 सदस्यों वाली नेशनल एसेंबली में शिया और कुर्द पार्टियों का ही दबदबा रहेगा.

शिकायतें

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता फ़रीद अयार के अनुसार तीन दिनों तक नतीजों के ख़िलाफ़ शिकायतें दर्ज की जाएँगी और उनकी जाँच होगी और उसके बाद आधिकारिक नतीजे घोषित कर दिए जाएँगे.

चुनाव आयोग के प्रवक्ता फ़रीद अयार ने बताया, "ये प्रमाणित नतीजे नहीं होंगे. हम तीन दिनों तक राजनीतिक पार्टियों द्वारा शिकायतों और दावों का इंतज़ार करेंगे और उसके बाद आधिकारिक नतीजे घोषित कर दिए जाएँगे."

इराक़ में 30 जनवरी को मतदान हुआ था. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मतदान के दिन इराक़ में हिंसा की कम घटनाएँ हुई थी लेकिन अब उसमें तेज़ी आ गई है.

शनिवार को इराक़ में हिंसा की घटनाओं में 19 लोग मारे गए. इनमें से सबसे बड़ी घटना हुई मुसायिब शहर में, जहाँ एक अस्पताल के बाहर हुए कार बम धमाके में कम से कम 17 लोग मारे गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>