|
इसराइल से युद्धविराम की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उम्मीद जताई है कि अगले हफ्ते मिश्र में इसराइली सरकार के साथ बैठक के दौरान इसराइल औपचारिक युद्घविराम की घोषणा कर देगा. पांच देशों की यात्रा से वापस लौटे अब्बास ने रामल्लाह में कहा कि अगर इसराइली प्रधानमंत्री युद्धविराम के लिए राजी होगें तो उन्हें संघर्षविराम का प्रस्ताव देने में कोई आपत्ति नहीं होगी. इससे पहले फ़लस्तीन के मुख्य वार्ताकार साएब इराकात ने कहा था कि श्राम अल शेख सम्मेलन के दौरान फ़लस्तीनी राष्ट्रपति इसराइल के ख़िलाफ कहीं भी हिंसा नहीं किए जाने का आश्वासन दे सकते हैं. इस बीच इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन बैठक से पहले के कदमों पर विचार के लिए मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक से पहले इसराइल कुछ फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा करने और वेस्ट बैंक से धीरे धीरे सेनाएं हटाने के अलावा चरमपंथियों को निशाना बनाने पर रोक लगाने जैसे कदमों पर विचार कर रहा है. अरियल शेरॉन और अब्बास अगले हफ्ते मिश्र में मिल रहे हैं और पूरी दुनिया को इस सम्मेलन से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि पिछले कुछ समय में दोनों पक्षों के रिश्तों में ख़ासा सुधार हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||