|
अब्बास के प्रयासों से संतुष्ट हैं शेरॉन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के हिंसा कम करने के प्रयासों से " अत्यंत संतुष्ट " हैं. शेरॉन ने एक इसराइली अखबार से बातचीत में कहा कि फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों के साथ अब्बास ने जो बात की है और शांति के जो प्रयास किए जा रहे हैं वो इससे बहुत संतुष्ट हैं. महमूद अब्बास ने पिछले दिनों गज़ा में चरमपंथी गुटों से बातचीत की थी जिसके बाद इसराइली ठिकानों पर हमला रोकने के लिए गज़ा सीमा पर फ़लस्तीनी पुलिस की नियुक्ति की गई. शेरॉन ने कहा कि वह आगे के कार्य के लिए महमूद अब्बास से बातचीत करने को तैयार हैं. इस बीच फ़लस्तीनी स्थानीय निकायों के लिए हो रहे चुनावों में आज गज़ा पट्टी में मतदान हो रहा है. पिछले महीने से ही चुनाव की यह प्रक्रिया शुरु हुई है. पिछले महीने से अब तक वेस्ट बैंक और गज़ा में कई स्थानों पर मतदान का काम हुआ है. इन चुनावों में हमास ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. हालांकि हमास पहले भी चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़े करता रहा है लेकिन इस बार वो चुनावों में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं. पिछले दिनों फ़लस्तीनी विश्वविद्यालयों और कुछ अन्य संस्थानों में हुए चुनावों में भी हमास के लोगों ने हिस्सा लिया था. अब वो पहली बार मुख्यधारा की राजनीति में हिस्सा ले रहे हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में हमास संसद के लिए होने वाले चुनावों में भी अपने उम्मीदवार खड़े करेगा. फलस्तीनी जनता में हमास की अच्छी पैठ है और इसका फायदा उन्हें चुनावों में मिल सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||