|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिमी तट में बाड़ लगाने पर अहम बैठक
इसराइल का मंत्रिमंडल बुधवार को पश्चिमी तट में इसराइलियों और फ़लस्तीनियों को अलग करने के लिए लगाई जा रही बाड़ का काम और आगे बढ़ाने पर फ़ैसला करेगा. कई बड़ी यहूदी बस्तियों को बाड़ लगाकर अलग करने का मुद्दा विवाद में घिर गया है क्योंकि इससे कई हज़ार फ़लस्तीनी भी पश्चिमी तट के अन्य फ़लस्तीनियों से कट जाएँगे. यदि बाड़ लगाने का काम आगे बढ़ाया जाता है तो अमरीका इसराइल से और नाराज़ हो सकता है. उधर इसराइल की सेना ने फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन इस्लामिक जिहाद के एक वरिष्ठ सदस्य को गिरफ़्तार किया है. शांति प्रक्रिया अमरीका का मानना है कि बाड़ लगाने से मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया को धक्का लग सकता है.
इसराइली मंत्रिमंडल की बैठक से एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में बाड़ बनाने को ग़ैरक़ानूनी ठहराया गया है और इसे अवैध कब्ज़े की कार्रवाई बताया है. उधर संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के दूत याकोव लेवी ने बाड़ बनाने को एक रक्षात्मक कार्रवाई बताया है. उनका कहना है कि ये फ़लस्तीनियों के हमलों से बचने के लिए किया जा रहा है. इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने कहा है, "पश्चिमी तट के भीतर दो यहूदी बस्तियों--अरियल और केदुमिम के बाहर सुरक्षा के लिए बाड़ बनाने की योजना है." दूसरी ओर फ़लस्तीनियों ने आरोप लगाया है कि ये 'बर्लिन की दीवार' बनाने जैसी कार्रवाई है जिससे कई फ़लस्तीनी नगर और गाँव इसमें फँस जाएँगे और किसान अपनी ही ज़मीन से कट जाएँगे. उधर इस्लामिक जिहाद के सदस्य बासम सादी को जिनीन के शरणार्थी शिविर से गिरफ़्तार किया गया है. इसराइल के हेलिकॉप्टरों और कई सैनिकों ने शरणार्थी शिविर पर छापा मारा और बिना किसी विरोध के उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||