|
शेरॉन, अब्बास मिस्र में अगले हफ़्ते मिलेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास और इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन अगले हफ़्ते मिस्र में शिखर बैठक में भाग लेने पर सहमत हो गए हैं. इस बैठक का आयोजन मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने किया है कि और इसमें जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह भी मौजूद होंगे. ये बैठक मिस्र के शर्म अल-शेख़ पर्यटन स्थल में होगी. ये घोषणा तब की गई है जब मिस्र की ख़ुफ़िया सेवा के अध्यक्ष उमर सुलेमान इसराइल में प्रधानमंत्री शेरॉन से बातचीत कर रहे हैं. येरुशलम में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मिस्र ने मध्य पूर्व में इसराइल के ग़ज़ा पट्टी से फ़ौज हटाने के एकतरफ़ा फ़ैसले में प्रमुख भूमिका निभाने का निर्णय किया है और सुरक्षा व्यवस्था में भी मदद कर रहा है. पाबंदी हटाई हाल में इसराइल ने नए फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ किसी भी तरह के संपर्क पर लगाई गई पाबंदी हटा ली थी. इसराइली सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में यह फ़ैसला किया गया था. गज़ा पट्टी में हुए एक आत्मघाती हमले के बाद इसराइल ने ये प्रतिबंध लगाया था. इस हमले में छह इसराइली मारे गए थे. पाबंदी हटाए जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इसराइली और फ़लस्तीनी अधिकारियों की जल्द ही बातचीत होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||