BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 जनवरी, 2005 को 08:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अन्नान के समर्थन में जुटे नोबेल विजेता
कोफ़ी अन्नान
अन्नान की हाल के दिनों में आलोचनाएँ हुई हैं
नोबेल पुरस्कार विजेताओं के एक दल ने एक बयान जारी करके संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान के नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है.

सत्तर नोबेल पुरस्कार विजेताओं के इस दल ने कहा है कि कोफ़ी अन्नान की कुछ आलोचना हो रही है, ख़ासतौर से अमरीका में और यह एकजुट बयान उन्हीं आलोचनाओं के जवाब में जारी किया गया है.

बीबीसी संवाददाता स्टीव जैकसन का कहना है कि इस सूची में पिछले क़रीब तीस साल की अवधि में विभिन्न क्षेत्रों के बड़े नाम शामिल हैं.

इनमें कुछ पूर्व राष्ट्रपतियों - जिमी कार्टर, मिख़ाइल गोर्बाचोफ़ और किम दे जुंग के अलावा कोफ़ी अन्नान को समर्थन देने वालों में कुछ अन्य शांति नोबेल विजेताओं के नाम भी शामिल हैं जैसे - डेसमंड टुटू इली विज़ेल.

इन महान हस्तियों ने औपचारिक वक्तव्य में कोफ़ी अन्नान का ज़ोरदार समर्थन किया है और यह कहते हुए उनकी तारीफ़ की है कि उन्होंने संगठन की कमज़ोरी पर आलोचनात्मक दृष्टि से काम किया.

नोबेल पुरस्कार विजेताओं के इस दल ने कहा है, "संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सिद्धांतों की पूर्ति में अपनी नैतिक सत्ता स्थापित करने, स्वतंत्रता और बुद्धिमत्तता से काम लेने के लिए हम कोफ़ी अन्नान की प्रशंसा करते हैं.

ग़ौरतलब है कि कोफ़ी अन्नान की हाल ही में यह कहते हुए आलोचना की गई है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की नज़र में आए कुछ घोटालों में ठीक तरह से काम नहीं किया.

इनमें इराक़ में खाद्य सामग्री के लिए तेल की बिक्री के कार्यक्रम में कथित भ्रष्टाचार और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के कथित यौन अपराधों का हवाला दिया जाता है.

कुछ तीखी आलोचना अमरीका में रिपब्लिकन नेताओं की तरफ़ से आई है, हालाँकि बुश प्रशासन ने इन नेताओं की इस माँग को ख़ारिज कर दिया है कि कोफ़ी अन्नान का इस्तीफ़ा माँगा जाए.

कोफ़ी अन्नान के एक प्रवक्ता ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेताओं के इस समर्थन से महासचिव ख़ुश हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>