|
गज़ा में फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों की तैनाती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथियों को इसराइली ठिकाने पर रॉकेट दाग़ने से रोकने की कोशिशों के तहत फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों को उत्तरी गज़ा पट्टी में तैनात किया जा रहा है. गज़ा के सुरक्षा प्रमुख मूसा अराफ़ात ने एक विस्तृत योजना इसराइल के सामने रखी थी जिसे इसराइल ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद से ही सैकड़ों पुलिसकर्मियों को गज़ा में तैनात किया जा रहा है. फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों की तैनाती के फ़ैसले के कारण इसराइल ने फ़लस्तीनी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ बड़ी सैनिक कार्रवाई की योजना फ़िलहाल टाल दी है. इसराइल का कहना है कि शुक्रवार को मिस्र से गज़ा की ओर आने वाली रफ़ा सीमा को खोल दिया जाएगा. ख़बर है कि इसराइल ने गज़ा से होकर उत्तर और दक्षिण जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी यातायात पर लगाई गई पाबंदी में ढील दी है. फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्णय इसराइल के उस क़दम के बाद आया है जिसमें उसने घोषणा की थी कि वह नए फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से संपर्क क़ायम कर रहा है. शिकायत पिछले दिनों गज़ा में हुए चरमपंथी हमले के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने महमूद अब्बास पर आरोप लगाया था कि वे चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. अब नई व्यवस्था के तहत गज़ा में क़रीब एक हज़ार सीमा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएँगे. बाद में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी.
गज़ा के सुरक्षा प्रमुख मूसा अराफ़ात ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि अभियान गज़ा के उत्तर से शुरू होगा लेकिन बाद में दक्षिणी इलाक़ों में भी कार्रवाई होगी. गज़ा में चरमपंथी गुटों के साथ संभावित संघर्ष विराम पर चर्चा के बाद मूसा अराफ़ात ने कहा कि महमूद अब्बास और फ़लस्तीनी शांति और बातचीत में भरोसा करते हैं. फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों की तैनाती पर इसराइल में आम तौर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया हुई है. आर्मी चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मोशे यालून ने कहा कि इस क़दम से साबित होता है कि फ़लस्तीनी नेता ये समझ रहे हैं कि चरमपंथ से कुछ हासिल होने वाला नहीं. इसराइल के गृह मंत्री ऑफिर पाइन्स ने कहा, "यह ऐसा क़दम है जो यासिर अराफ़ात के समय कभी भी देखने को नहीं मिला." एक अन्य घटना में पश्चिमी तट के जेनिन शहर में इसराइली सैनिकों ने फ़लस्तीनी लड़के को गोली मार दी. रफ़ा शरणार्थी शिविर के पास घूम रहे एक और फ़लस्तीनी लड़के को इसराइली सैनिकों ने गोली मार दी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||