|
इराक़ में आत्मघाती हमलों में 18 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में ऐतिहासिक चुनावों से पहले हिंसक कार्रवाईयां लगातार तेज़ हो रही हैं और शुक्रवार को दो आत्मघाती हमलों में 18 लोग मारे गए हैं. इराक़ में बग़दाद की एक मस्जिद पर हुए कार बम हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं. हमले में 40 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. ईद का अवसर होने के कारण हमले के वक़्त अल-तफ़ मस्जिद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. अपुष्ट ख़बरों के अनुसार सुबह की नमाज़ के बाद यह धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने कराया. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार मस्जिद के एक कर्मचारी मोहम्मद महमूद ने कहा, "लोग मस्जिद से बाहर निकल रहे थे जब किसी ने एक कार की तेज़ टक्कर मस्जिद के सामने खड़ी मिनी बस से करा दी." उल्लेखनीय है कि ये हमला चरमपंथी नेता अबू मुसाब अल-ज़रक़ावी के उस कथित बयान के बाद हुआ है जिसमें इराक़ के शिया मुसलमानों पर अमरीकी सैनिकों से सहयोग करने का आरोप लगाया गया है. इसके कुछ ही घंटे बाद बगदाद के दक्षिण में एक विस्फोट हुआ जिसमें कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है. शुक्रवार को मस्जिद के पास हुआ धमाका इतना शक्तिशाली था कि घटनास्थल पर अनेक वाहनों में आग लग गई और इमारतों को भी नुकसान पहुँचा. इराक़ में इस महीने के अंत होने वाले चुनावों से पहले हाल के दिनों में शिया आबादी के ख़िलाफ़ चरमपंथी हमलों में तेज़ी आई है. बुधवार को भी बग़दाद में एक शिया मस्जिद पर धमाका कराया गया था. हालाँकि उस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||