|
इसराइल ने अब्बास पर से पाबंदी हटाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने नए फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ किसी भी तरह के संपर्क पर लगाई गई पाबंदी हटा ली है. इसराइली सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में यह फ़ैसला किया गया. पिछले सप्ताह गज़ा पट्टी में आत्मघाती हमले के बाद इसराइल ने ये प्रतिबंध लगाया था. इस हमले में छह इसराइली मारे गए थे. माना जा रहा है कि संपर्क बहाल करने के साथ-साथ इसराइली सुरक्षा कैबिनेट ने चरमपंथी हमले न रुकने की स्थिति में एक बड़ी सैनिक कार्रवाई को भी मंज़ूरी दी है. पाबंदी हटाए जाने के बाद उम्मीद है कि इसराइली और फ़लस्तीनी सुरक्षा अधिकारी जल्द ही बातचीत करेंगे. बातचीत बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट का कहना है कि इसराइली सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हुई कि कैसे गज़ा पट्टी में हिंसा से निपटा जाए.
अधिकारियों ने बताया कि वे नए फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के अधीन सुरक्षा बलों के साथ समन्वय के लिए राज़ी हैं. माना जा रहा है कि ये फ़ैसला महमूद अब्बास को और मौक़ा देने के लिए किया गया है. महमूद अब्बास ने सुरक्षा अधिकारियों को गज़ा सीमा के निकट एक जाँच चौकी बनाने और वहाँ सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का आदेश दिया है. लेकिन चरमपंथी संगठनों को इसराइल के ख़िलाफ़ हमले रोकने की अपील के बावजूद चरमपंथियों ने गज़ा से यहूदी बस्तियों पर रॉकेट दाग़े. महमूद अब्बास चाहते हैं कि सभी फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट इसराइल के ख़िलाफ़ संघर्ष विराम का वादा करें. लेकिन चरमपंथी गुटों का कहना है कि इसराइल पहले हमले रोके. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||