|
अबू ग़रेब मामले में सैनिक दोषी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक अमरीकी सैनिक को टेक्सास में एक सैन्य अदालत ने इराक़ के अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ मारपीट और यौन दुर्व्यवहार के मामले में दोषी पाया है. 'स्पेशलिस्ट' चार्ल्स गार्नर को षड्यंत्र, दुर्व्यवहार, हिंसक हमला करने समेत दस आरोपों का दोषी पाया गया है. उन्हें अब 15 साल तक की जेल हो सकती है. जूरी ने उन सब तर्कों को ख़ारिज कर दिया जिनके आधार पर कहा गया था कि गार्नर केवल उन्हें दिए गए आदेशों का पालन कर रहे थे. इस पूरे मामले के सार्वजनिक होने और दुर्व्यवहार की तस्वीरें छपने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफ़रा-तफ़री मच गई थी. इस मामले में चार सैनिक पहले ही अपना दोष स्वीकार कर चुके हैं और तीन अन्य लोगों पर भी मुकदमा चल रहा है. सार्जेंट आइवन फ़्रेडेरिक को इस मामले में आठ साल की क़ैद की सज़ा सुनाई जा चुकी है. उन पर क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के पाँच मामले थे. उन्हें सेना से निकालने के भी आदेश दिए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||