|
लिकुद-लेबर सरकार बनाने में अड़चन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल में सत्ताधारी लिकुद पार्टी और विपक्षी लेबर पार्टी की गठबंधन सरकार बनाने के मामले में अड़चन खड़ी हो गई है. गठबंधन सरकार में लेबर पार्टी के नेता और पूर्व विदेश मंत्री शिमॉन पेरेस की भूमिका को लेकर बातचीत ठप्प हो गई है. योजना ये थी पेरेस को उपप्रधानमंत्री बनाया जाए. लेकिन इसराइल के संविधान में एक ही उपप्रधानमंत्री बनाए जाने का प्रावधान है और वर्तमान उपप्रधानमंत्री एहद ओलमर्ट का कहना है कि वे अपना पद नहीं छोड़ेंगे. इसराइली अधिकारियों को उम्मीद थी कि रविवार को लिकुद और लेबर पार्टियों के बीच भावी व्यवस्था पर सहमति हो जाएगी. यदि प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन का इसराइल का ग़ज़ा पट्टी से हटने का वादा पूरा होना है तो इस गठबंधन सरकार का बनना ज़रूरी है. लेबर पार्टी ने धमकी दी थी कि वह गठबंधन सरकार में तब तक शामिल नहीं होगी जब तक पेरेस को उपप्रधानमंत्री नहीं बनाया जाता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||