|
युशचेन्को की रहस्यमय बीमारी की जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन के विपक्षी नेता विक्टर युशचेन्को को उनकी रहस्यमय बीमारी के कारणों की जाँच के लिए ऑस्ट्रिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस रहस्यमयी बीमारी के कारण युशचेन्को का चेहरा बिगड़ गया है. युशचेन्को ने सरकार पर आरोप लगाया है कि दूसरे दौर के नए हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्हें ज़हर देने की कोशिश की जा रही है. लेकिन सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है. ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में रुडोल्फ़िनरहॉस अस्पताल के प्रमुख माइकल ज़िम्पफ़ेर ने बीबीसी को बताया कि युशचेन्को की जाँच कई तरह से की जा रही है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर इस बात की जाँच करेंगे कि युशचेन्को की रहस्यमय बीमारी की वज़ह उन्हें ज़हर दिया जाना तो नहीं. बदलाव बुधवार को डॉक्टरों ने कहा था कि युशचेन्को के चेहरे की त्वचा पर आया बदलाव डाइऑक्सिन ज़हर की ओर इशारा करता है लेकिन इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. पहली बार युशचेन्को इस साल सितंबर में बीमार हुए थे. बाद में वे चुनाव प्रचार में जी-जान से कूद पड़े लेकिन उनके चेहरे की त्वचा में बदलाव को सबने महसूस किया. यूक्रेन में दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव धाँधली की शिकायत के बाद दोबारा 26 दिसंबर को कराए जा रहे हैं. विपक्षी नेता विक्टर युशचेन्को की शिकायत पर यूक्रेन के सुप्रीम कोर्ट ने दूसरे दौर के चुनाव को रद्द कर दिया था. राष्ट्रपति चुनाव में युशचेन्को के सामने हैं मौजूदा प्रधानमंत्री विक्टर यानूकोविच. युशचेन्को का आरोप है कि सितंबर में चुनाव प्रचार के दौरान उनके विरोधियों ने उन्हें ज़हर दे दिया लेकिन डॉक्टरों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. ऑस्ट्रिया में अपने इलाज के लिए दोबारा भर्ती हुए युशचेन्को की अस्पताल में कई जाँच की जाएगी. हालाँकि शुक्रवार को विएना पहुँचे युशचेन्को ने पत्रकारों को बताया कि उनके स्वास्थ्य में दिन-प्रतिदिन सुधार हो रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||