|
ईरानी परमाणु कार्यक्रम रोकने का स्वागत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग ने ईरान के यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को रोकने के फ़ैसले का स्वागत किया है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु मामलों पर बनी संस्था ने एक प्रस्ताव पारित कर ईरान के इस क़दम को विश्वास बढ़ानेवाला एक क़दम बताया. मगर अमरीका ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नज़र रखी जानी चाहिए. अमरीकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता स्कॉट मैक्लेलन ने कहा,"ईरान इससे पूर्व अपने वादे को पूरा करने में कई बार नाकाम रहा है." ईरान के संबंध में परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रस्ताव में ईरान पर प्रतिबंध के ख़तरे के बारे में कोई बात नहीं की गई है मगर अमरीका ने कहा है कि वह चाहे तो ऐसा कर सकता है. अमरीका ईरान पर गुपचुप तरीक़े से परमाणु हथियार विकसित करने का आरोप लगाता है मगर ईरान इससे इनकार करता है. पिछले सप्ताह ईरान ने कहा था कि वह यूरेनियम संवर्धन स्थगित करने के लिए बने करार से 20 अपकेंद्रों या सेंट्रिफ़्यूजों को अलग रखना चाहता है जिसको लेकर विवाद ने तूल पकड़ा. मगर बाद में उसने अपनी ये माँग छोड़ दी जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग ने ईरान के क़दम का स्वागत करते हुए प्रस्ताव पारित किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||