|
परमाणु संवर्धन रोक रहे हैं : ईरान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने कहा है कि अपने वादे के मुताबिक़ वह सोमवार से अपना परमाणु संवर्धन कार्यक्रम रोक रहा है. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख ने कहा है कि ईरान के दो परमाणु संयंत्रों में काम रुक जाएगा. यूरोपीय संघ से एक हफ़्ते पहले हुए एक समझौते के तहत ईरान अपना परमाणु संवर्धन कार्यक्रम को रोकने को राज़ी हुआ था. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिम के देशों में गंभीर चिंता जताई जाती रही है. कॉलिन पॉवेल के उस बयान के लिए ईरान ने उन्हें आड़े हाथों लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान अपने मिसाइलों को परमाणु हथियार से लैस कर रहा है. परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख हसन रोहानी ने रविवार को कहा, "मैं समझता हूँ कि कॉलिन पॉवेल को समझ में आ गया है कि उनका बयान ग़लत था, वह आरोप एकदम आधारहीन था." लेकिन पॉवेल ने कहा है कि वे अपने बयान पर कायम हैं. ईरान हमेशा से ही अमरीका के आरोपों का खंडन करता रहा है और कहता रहा है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यो के लिए है. ईरान न्यूक्लीयर एजेंसी के प्रमुख ग़ुलाम रज़ा अग़ज़ादे ने कहा है कि सोमवार से परमाणु संवर्धन का काम रुक जाएगा. एक ओर ईरान यह फ़ैसला कर रहा है दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी इस विषय पर 25 नवंबर को चर्चा करने वाली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||