|
ईरान यूरेनियम संवर्धन रोकने को राज़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान यूरेनियम का संवर्धन पूरी तरह रोकने पर राजी हो गया है. ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर जारी विवाद को निपटाने के संबंध में यूरोपीय संघ के साथ एक समझौता किया है और इसी के तहत यूरेनियम का संवर्धन रोकने पर सहमत हुआ है. ईरान के मुख्य वार्ताकार हसन रोहानी ने कहा कि जब तक अंतिम समझौता नहीं हो जाता तब तक संवर्धन का काम रुका रहेगा. यूरोपीय संघ ने इसके बदले में ईरान के साथ व्यापार और ऊर्जा क्षेत्रों में और सहयोग बढ़ाने का वादा किया है. ईरान की ये घोषणा बिलकुल ऐसे समय में आई है, जब संयुक्त राष्ट्र की परमाणु उर्जा एजेंसी ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर रिपोर्ट तैयार कर रही है. इस रिपोर्ट को अगले सोमवार जारी किया जाएगा. ईरान अब तक कहता रहा है कि वो शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के लिए यूरेनियम संवर्धित कर रहा है लेकन अमरीका का कहना है कि ईरान गुप्त रूप से एक परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है. ईरान इसका खंडन करता है. अमरीका चाहता है कि ईरान का मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाया जाए और ईरान पर प्रतिबंध लगाए जाए. अब आईएईए के अधिकारी 25 नवंबर को मिलकर इस अनुरोध पर विचार करेंगे और फ़ैसला लेंगे. अब अगर इस बात की पुष्टी हो जाती है कि ईरान ने अपना यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम पूरी तरह से रोक दिया है तो अमरीका शायद ईरान को सुरक्षा परिषद में लेजाने के लिए पर्याप्त सहयोग नहीं जुटा पाए. हालांकि, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ईरान को चेतावनी दे चुके हैं कि अगर ईरान ने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम पूरी तरह से नहीं रोका तो वो अमरीका को अपना समर्थन दे सकते हैं. विएना में कूटनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस बात की पुष्टि करने के लिए निरीक्षकों को 7 से 10 दिन लग सकते है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||