| ईरान से सहयोग का बारादेई का आग्रह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई ने ईरान से अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए हरसंभव मदद करने का आग्रह किया है. उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में एक प्रस्ताव पर विचार के लिए बुलाई गई आयोग की एक बैठक में ये कहा. इस प्रस्ताव का मसौदा ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ने तैयार किया है जिसमें ईरान के सामने नवंबर की समयसीमा रखने की बात की जा रही है. इसमें ईरान से नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को ये भरोसा दिलाने का समय दिया जाएगा कि वह परमाणु हथियार नहीं बना रहा. बारादेई ने इस प्रस्ताव के मसौदे पर हामी नहीं भरी है और ईरान के परमाणु कार्यक्रम की जाँच को एक खुली प्रक्रिया बताया है. वैसे इस बैठक में मौजूद ईरानी प्रतिनिधि ने उम्मीद जताई कि नवंबर तक आयोग ईरान में अपना काम पूरा कर लेगा. ईरानी प्रतिनिधि ने पत्रकारों से ये भी कहा कि ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को फिर शुरू करने की योजना बना रहा है. मगर उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम केवल बिजली पैदा करने के लिए चलाया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||