BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 नवंबर, 2004 को 00:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बरग़ूती राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे
बरग़ूती
बरग़ूती इसराइली जेल में सजा काट रहे हैं
इसराइली जेल में बंद फ़लस्तीनी नेता मरवान बरग़ूती राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

बरग़ूती ने फ़तह के आधिकारिक उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री महमूद अब्बास को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

पहले यह कहा गया था कि जेल में बंद बरग़ूती जनवरी में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में महमूद अब्बास को चुनौती देने की सोच रहे हैं.

लेकिन फ़लस्तीनी कैबिनेट मंत्री कदुरा फ़ेयर्स ने बताया कि फ़तह में विभाजन से बचने के लिए बरग़ूती ने चुनाव न लड़ने का फ़ैसला किया है.

इसराइल की जेल में बंद बरग़ूती से मिलने के बाद फ़ेयर्स ने बताया, "बरग़ूती ने फ़तह आंदोलन से जुड़े लोगों और अपने समर्थकों से अपील की है कि वे आधिकारिक उम्मीदवार महमूद अब्बास का समर्थन करें."

बरग़ूती के चुनाव मैदान में कूदने की संभावना को देखते हुए फ़तह आंदोलन में विभाजन को बचाने की बड़े पैमाने पर कोशिश की जा रही थी.

फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात की मौत के बाद नए फ़लस्तीनी राष्ट्रपति का चुनाव जनवरी में होना है.

माना जा रहा है कि इस समय भले ही बरग़ूती ने पीछे हटने का फ़ैसला कर लिया हो, लेकिन अगस्त में फ़तह के संगठन चुनावों में वे हिस्सा लेंगे.

संगठन चुनाव

जेल में बरग़ूती के साथ हुई बैठक के बाद फ़तह के संगठन चुनाव की तारीख़ चार अगस्त की घोषणा हुई. जो पिछले 16 सालों में पहली बार होगा.

News image
महमूद अब्बास फ़तह के आधिकारिक उम्मीदवार हैं

फ़तह के संगठन चुनाव की घोषणा उस कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है जिसके तहत विभिन्न गुटों के सदस्यों को संगठन में जगह दी जाएगी.

फ़लस्तीन के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद अब्बास को फ़तह ने जनवरी में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित किया है.

महमूद अब्बास पहले ही फ़लस्तीनी मुक्ति संगठन (पीएलओ) के चेयरमैन बन चुके हैं और अब वे राष्ट्रपति पद के लिए भी सबसे आगे माने जा रहे हैं.

चरमपंथी घटनाओं के आरोप में बरग़ूती इस समय इसराइली जेल में आजीवन क़ैद की पाँच सज़ाएँ काट रहे हैं. अगर वे चुनाव में कूदना भी चाहते तो उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में आना होता.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बरग़ूती फ़लस्तीनी लोगों में काफ़ी लोकप्रिय हैं और इसराइल के ख़िलाफ़ संघर्ष में लोग उन्हें 'हीरो' का दर्जा देते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>