|
इराक़ में चुनाव तीस जनवरी को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में चुनाव 30 जनवरी को कराए जाने की घोषणा की गई है. इराक़ी चुनाव आयोग ने रविवार को इसका एलान किया. पहले चुनाव 27 जनवरी को कराने की बात चल रही थी. मगर इराक़ में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए चुनाव की सफलता को लेकर काफ़ी चिंता प्रकट की जाती रही है. बीबीसी की बग़दाद संवाददाता का कहना है कि कई इराक़ी अधिकारियों को भी चुनाव सही समय पर कराए जाने को लेकर संदेह है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि भय इस बात का है कि अगर देश के कुछ हिस्सों में लोगों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया तो चुनाव की विश्वसनीयता पर आँच आएगी. तैयारी बीबीसी की बग़दाद संवाददाता का कहना है कि हिंसा के बावजूद इराक़ी चुनाव आयोग मतदाताओं और राजनीतिक दलों के रजिस्ट्रेशन के काम को लेकर व्यस्त था. साथ ही इराक़ी टेलीविज़न पर ऐसे प्रचार प्रसारित हो रहे हैं जिसमें लोगों से चुनाव के लिए आगे आने की अपील की जा रही है. 30 जनवरी को होनेवाले चुनाव में मतदाता एक अंतरिम संसद को चुनेंगे. ये अंतरिम संसद देश के लिए एक संविधान तैयार करेगी. इसके बाद नए संविधान पर एक जनमत सर्वेक्षण करवाया जाएगा. फिर अगले साल के अंत में देश में एक और आम चुनाव करवाया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||