|
अमरीका में एक हज़ार से ज़्यादा पर्यवेक्षक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी न्याय मंत्रालय मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में सभी योग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के इरादे से पूरे देश में एक हज़ार से ज़्यादा पर्यवेक्षक भेज रहा है. ये पर्यवेक्षक यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जातीय या धार्मिक आधार पर मतदान में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं हो. अमरीका का न्याय मंत्रालय इस तरह के पर्यवेक्षक नियमित रूप से तैनात करता है लेकिन पिछले चुनाव के मुक़ाबले इस बार तीन गुना ज़्यादा पर्यवेक्षक तैनात किए जा रहे हैं क्योंकि पिछले चुनाव में फ्लोरिडा में मतदाताओं की योग्यता को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इस तरह की आशंकाएँ हैं कि फ्लोरिडा में इस बार भी चुनाव में कुछ समस्याएँ खड़ी हो सकती हैं. फ्लोरिडा के उन क़रीब साठ हज़ार मतदाताओं को नए मत-पत्र भेज रहे हैं जिनके पास डाक के ज़रिए ये नहीं पहुँच सके हैं लेकिन आशंकाएँ हैं कि ये मत-पत्र समय पर नहीं पहुँच सकेंगे. इस बीच राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन केरी अपने चुनावी अभियान के अंतिम दौर में ओहायो राज्य में हैं. ओहायो राज्य के बारे में कहा जाता है कि यहाँ के मतदाता अंतिम दौर में भी चुनाव का परिणाम बदल सकते हैं और वहाँ अंतिम समय तक यह पता नहीं चलता कि कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है. ओहायो में जॉन केरी ने अपना चुनावी अभियान ख़ासतौर से इराक़ मुद्दे और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर बुश पर हमले पर केंद्रित रखा है तो बुश ने अमरीका सुरक्षित रखने की अपने प्रतिद्वंद्वी की क्षमता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||